ETV Bharat / state

Admission Alert: पाटलिपुत्र विवि में स्नातक में नामांकन के लिए 25 अप्रैल से आवेदन, 69 कॉलेजों में होगा नामांकन - Admission in Patliputra University

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र में नामांकन को लेकर रुपरेखा तैयारी कर ली गई है. इसको लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में नामांकन समिति की बैठक हुई. 25 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-26 में नामांकन (Enrollment in Patliputra University) की कवायद आरंभ हो गई है. कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की बैठक में नामांकन को लेकर रूपरेखा तय कर ली गई है. एक साथ स्नातक नियमित व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रक्रिया 25 अप्रैल से आरंभ होंगे. इसमें पटना और नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5500 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Education News: PPU ने स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के व्यवसायिक और नियमित पाठ्यक्रम के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

जून में पूरी होगी प्रक्रिया: नामांकन प्रक्रिया जून में पूरी हो जाएंगी. इसके बाद कक्षाएं जुलाई से आरंभ होंगी. छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी काॅलेजों में नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से 25 अप्रैल से आरंभ होंगे. इसमें ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ से लिए जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किए जाएंगे. इसके आधार पर काॅलेजों में नामांकन होंगे. नामांकन प्रक्रिया जून में खत्म हो जाएंगी. जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे.

अल्पसंख्यक कॉलेज में नामांकन की भी होगी निगरानी: डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि अल्पसंख्यक काॅलेजों को भी विश्वविद्यालय की ओर से तय समय-सीमा के भीतर ही नामांकन लेने होंगे. नामांकन प्रक्रिया संबंधित काॅलेज की ओर से ही संचालित होंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. इसकी पूरी सूचनाएं समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन को देनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित समय सीमा के बाद वह नामांकन नहीं ले सकेंगे.

जिले में निर्धारित सीटें: इसके तहत पटना जिले में अंगीभूत कॉलेजों में कला में 26286, विज्ञान में 20080, कॉमर्स एकाउंट में 6335 तथा कॉमर्स काॅरपोरेट में 112 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसी तरह नालंदा जिले में अंगीभूत काॅलेजों में नामांकन होगा. इसके तहत कला में 7196, विज्ञान में 4761, कॉमर्स एकाउंट में 941सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.

निजी कॉलेजों में एडमिशन: इसी प्रकार इस नामांकन प्रक्रिया में पटना जिला में निजी कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा. इसके तहत कला में 12845, विज्ञान में 8970, कॉमर्स एकाउंट में 5410 तथा कॉमर्स काॅरपोरेट में 160 जबकि नालंदा जिले में निजी कॉलेजों में कला में 13105, विज्ञान में 9486 व कॉमर्स एकाउंट में 3700 सीटों पर नामांकन लिए जायेंगे.

पटना: राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-26 में नामांकन (Enrollment in Patliputra University) की कवायद आरंभ हो गई है. कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की बैठक में नामांकन को लेकर रूपरेखा तय कर ली गई है. एक साथ स्नातक नियमित व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रक्रिया 25 अप्रैल से आरंभ होंगे. इसमें पटना और नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5500 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Education News: PPU ने स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के व्यवसायिक और नियमित पाठ्यक्रम के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

जून में पूरी होगी प्रक्रिया: नामांकन प्रक्रिया जून में पूरी हो जाएंगी. इसके बाद कक्षाएं जुलाई से आरंभ होंगी. छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी काॅलेजों में नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से 25 अप्रैल से आरंभ होंगे. इसमें ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ से लिए जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किए जाएंगे. इसके आधार पर काॅलेजों में नामांकन होंगे. नामांकन प्रक्रिया जून में खत्म हो जाएंगी. जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे.

अल्पसंख्यक कॉलेज में नामांकन की भी होगी निगरानी: डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि अल्पसंख्यक काॅलेजों को भी विश्वविद्यालय की ओर से तय समय-सीमा के भीतर ही नामांकन लेने होंगे. नामांकन प्रक्रिया संबंधित काॅलेज की ओर से ही संचालित होंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. इसकी पूरी सूचनाएं समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन को देनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित समय सीमा के बाद वह नामांकन नहीं ले सकेंगे.

जिले में निर्धारित सीटें: इसके तहत पटना जिले में अंगीभूत कॉलेजों में कला में 26286, विज्ञान में 20080, कॉमर्स एकाउंट में 6335 तथा कॉमर्स काॅरपोरेट में 112 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसी तरह नालंदा जिले में अंगीभूत काॅलेजों में नामांकन होगा. इसके तहत कला में 7196, विज्ञान में 4761, कॉमर्स एकाउंट में 941सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.

निजी कॉलेजों में एडमिशन: इसी प्रकार इस नामांकन प्रक्रिया में पटना जिला में निजी कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा. इसके तहत कला में 12845, विज्ञान में 8970, कॉमर्स एकाउंट में 5410 तथा कॉमर्स काॅरपोरेट में 160 जबकि नालंदा जिले में निजी कॉलेजों में कला में 13105, विज्ञान में 9486 व कॉमर्स एकाउंट में 3700 सीटों पर नामांकन लिए जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.