-
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु सूचना । विस्तृत जानकारी एवं आवेदन ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट https://t.co/aiAC53Cg54 पर विजिट करें ।@gadbihar#Govtjob#job#recruitment pic.twitter.com/5EwSMPEqjH
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु सूचना । विस्तृत जानकारी एवं आवेदन ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट https://t.co/aiAC53Cg54 पर विजिट करें ।@gadbihar#Govtjob#job#recruitment pic.twitter.com/5EwSMPEqjH
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 7, 2023बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु सूचना । विस्तृत जानकारी एवं आवेदन ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट https://t.co/aiAC53Cg54 पर विजिट करें ।@gadbihar#Govtjob#job#recruitment pic.twitter.com/5EwSMPEqjH
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 7, 2023
पटना : बिहार एसएससी की ओर से 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. करीब नौ साल बाद बहाली निकाली गई है. इसके तहत बीएसएससी इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 27 सितंबर से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 रखी गई थी. अब इसे एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2023 कर दी गई है.
परीक्षा शुल्क जमा करने का समय भी बढ़ा : अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए अब ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 तय थी. अब परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 तय की गई है. वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि में भी बदलाव किया गया है. पहले 11 नवंबर तक ही आवेदन जमा करना था. अब आवेदन जमा करने के लिए 11 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
कहां और कैसे करें आवेदन : बीएसएससी की ओर से ने 27 सितंबर को अधिसूचना जारी कर इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन लिया जा रहा है. अभ्यर्थियों को लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार था. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in पर जाकर दिये गए निर्देश को फॉलो करना है. ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म के साथ डिजिटल हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और अन्य जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करना पड़ेगा.
आवेदन के लिए आवश्यक उम्र सीमा : अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. इसके तहत सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय है. वहीं पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना आवश्यक है. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए.
कितना लगेगा परीक्षा शुल्क : इंटरस्तरीय बीएसएससी परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क अलग-अलग कोटि के लिए अलग-अलग तय की गई है. इसके तहत सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपये परीक्षा शुल्क तय की गई है.अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 135 रुपये, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी 135 रुपये और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए भी 135 रुपये परीक्षा शुल्क देय होगा. अभ्यर्थियों को शुल्क ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :
BSSC ने 9 साल बाद निकाली इंटर स्तरीय वैकेंसी, 1,1098 सीटों पर 27 सितंबर से भरे जाएंगे आवेदन