पटना: दिल्ली से पटना के लिए अभी मात्र एक ट्रेन शाम के समय राजधानी एक्सप्रेस चल रही है और यह पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम के 6:50 में खुलती है. पटना जंक्शन पर इसके पहुंचने का समय 7:00 बजे है. पटना से दिल्ली जाने वाले अधिकांश यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन ही पहुंच रहे हैं.
पटना जंक्शन पर ट्रेन में यात्रियों के सुरक्षित चढ़ने में काफी समय बर्बाद हो रहा है, जिसके बाद पटना जंक्शन रेल प्रबंधन लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है कि जिन यात्रियों की बोर्डिंग पटना जंक्शन से है. वो यात्री भी आराम से राजेंद्र नगर टर्मिनल से ट्रेन पकड़ सकते हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में होती है समस्या
बता दें कि कि राजेंद्र नगर से यात्रियों के चढ़ने की संख्या जहां 200 से कम रह रही है. वहीं, पटना जंक्शन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या 700 से ज्यादा रह रही है. ऐसे में जब ट्रेन पटना जंक्शन पहुंच रही है तो यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में रेल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
राजेंद्र नगर टर्मिनल से ट्रेन पकड़ने की अपील
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन यात्रियों की बोर्डिंग पटना जंक्शन से है. वो यात्री भी आराम से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचकर वहां से ट्रेन पकड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से ही खुलती है. इसलिए प्लेटफार्म नंबर एक पर 3 घंटे पूर्व से आकर लगी रहती है और यात्रियों को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन के लिए प्लेटफार्म पर बैठकर प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग के प्रॉसेस से होकर गुजरते हुए आराम से वो अपने निर्धारित सीट पर बैठ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ हो जाती है और ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंच रही है. तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराते हुए यात्रियों को ट्रेन में बैठाने में काफी समय भी बर्बाद हो रहा है.