ETV Bharat / state

DCGI स्वीकृति मिलने के बाद बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की अपील, अभिभावकों के मन का डर होगा खत्म

बिहार आईएमए और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने केंद्र सरकार से बच्चों के लिए टीकाकरण (Vaccination For Children) शुरू करने की अपील की है. इन संस्थाओं का कहना है कि बड़ों का वैक्सीनेशन जब से शुरू हुआ है उसके बाद से अभी के समय में देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले का ग्राफ काफी नीचे आया है.

डॉ अजय कुमार और  शमायल अहमद
डॉ अजय कुमार और शमायल अहमद
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:06 PM IST

पटनाः ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) ने कोरोना की वैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों के लिए स्वीकृति दे दी है. देश भर के एम्स और कुछ अन्य चिकित्सीय संस्थान ने मिलकर 800 के करीब बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल (Vaccine Trial) किया था. ट्रायल के बाद जो नतीजे सामने आए हैं वह काफी पॉजेटिव हैं. डीसीजीआई से स्वीकृति मिलने के बाद बिहार आईएमए और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने केंद्र सरकार से बच्चों के लिए टीकाकरण (Vaccination For Children) शुरू करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः बिहार: आईपीएल में Dream-11 की टीम चुनकर करोड़पति बना मजदूर

जिन बच्चों का ट्रायल हुआ है. उनमें एंटीबॉडी की मात्रा पाई गई है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को अब तक हरी झंडी नहीं दी है. ऐसे में बिहार आईएमए और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अगर टेक्निकल अप्रूवल मिल गया है तो इसे बच्चों के लिए जल्द शुरू किया जाए.

देखें वीडियो
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि बच्चों के लिए अगर वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू होती है तो ऐसे अभिभावकों के मन का डर खत्म हो जाएगा जो अपने बच्चों को कोरोना के डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं. खासकर नर्सरी से पांचवीं तक के कक्षा के ऐसे बच्चे जिन्हें पेरेंट्स कोरोना के डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं.'अब केंद्र सरकार को चाहिए कि इस पर जल्द फैसला ले और बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू करे. इसमें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जब से शुरू हुआ है उसके बाद से अभी के समय में देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले का ग्राफ काफी नीचे आया है. ऐसे में वैक्सीन कितना कारगर है यह सबके समझ में आ गया है'- शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन

शमायल अहमद ने कहा कि देशभर के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से अपील करेंगे कि बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर अभी से ही प्रारूप तैयार करने में लग जाएं. जिलाधिकारी से मिलकर यह प्रयास करें कि उनके स्कूल में ही एक वैक्सीनेशन केंद्र बन जाए. इसके लिए योजना बनाएं ताकि जैसे ही केंद्र सरकार बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति दे तो उसके 2 महीने के अंदर देशभर के सभी स्कूलों के बच्चों को वैक्सीनेट कर लिया जाए.

वहीं, बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि किसी भी ड्रग और ड्रग को अप्रूवल देने के लिए टेक्निकल बॉडी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ही है. DCGI ने तमाम रिसर्च और डाटा के बाद ही इसे टेक्निकल अप्रूवल दी है. ऐसे में जब DCGI ने अनुमति दी है तो भारत सरकार को भी 2 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर देनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः वीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका

डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है और बच्चे अभी सर्वाधिक हाई रिस्क जोन पर हैं. बच्चों के लिए वैक्सीन को टेक्निकल अप्रूवल मिलना है एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि अभी पूरी दुनिया में तीसरे लहर में बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार को चाहिए कि जो भी जरूरतें हैं उसे जल्द पूरा करके बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर दी जाए.

पटनाः ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) ने कोरोना की वैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों के लिए स्वीकृति दे दी है. देश भर के एम्स और कुछ अन्य चिकित्सीय संस्थान ने मिलकर 800 के करीब बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल (Vaccine Trial) किया था. ट्रायल के बाद जो नतीजे सामने आए हैं वह काफी पॉजेटिव हैं. डीसीजीआई से स्वीकृति मिलने के बाद बिहार आईएमए और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने केंद्र सरकार से बच्चों के लिए टीकाकरण (Vaccination For Children) शुरू करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः बिहार: आईपीएल में Dream-11 की टीम चुनकर करोड़पति बना मजदूर

जिन बच्चों का ट्रायल हुआ है. उनमें एंटीबॉडी की मात्रा पाई गई है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को अब तक हरी झंडी नहीं दी है. ऐसे में बिहार आईएमए और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अगर टेक्निकल अप्रूवल मिल गया है तो इसे बच्चों के लिए जल्द शुरू किया जाए.

देखें वीडियो
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि बच्चों के लिए अगर वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू होती है तो ऐसे अभिभावकों के मन का डर खत्म हो जाएगा जो अपने बच्चों को कोरोना के डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं. खासकर नर्सरी से पांचवीं तक के कक्षा के ऐसे बच्चे जिन्हें पेरेंट्स कोरोना के डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं.'अब केंद्र सरकार को चाहिए कि इस पर जल्द फैसला ले और बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू करे. इसमें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जब से शुरू हुआ है उसके बाद से अभी के समय में देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले का ग्राफ काफी नीचे आया है. ऐसे में वैक्सीन कितना कारगर है यह सबके समझ में आ गया है'- शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन

शमायल अहमद ने कहा कि देशभर के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से अपील करेंगे कि बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर अभी से ही प्रारूप तैयार करने में लग जाएं. जिलाधिकारी से मिलकर यह प्रयास करें कि उनके स्कूल में ही एक वैक्सीनेशन केंद्र बन जाए. इसके लिए योजना बनाएं ताकि जैसे ही केंद्र सरकार बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति दे तो उसके 2 महीने के अंदर देशभर के सभी स्कूलों के बच्चों को वैक्सीनेट कर लिया जाए.

वहीं, बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि किसी भी ड्रग और ड्रग को अप्रूवल देने के लिए टेक्निकल बॉडी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ही है. DCGI ने तमाम रिसर्च और डाटा के बाद ही इसे टेक्निकल अप्रूवल दी है. ऐसे में जब DCGI ने अनुमति दी है तो भारत सरकार को भी 2 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर देनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः वीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका

डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है और बच्चे अभी सर्वाधिक हाई रिस्क जोन पर हैं. बच्चों के लिए वैक्सीन को टेक्निकल अप्रूवल मिलना है एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि अभी पूरी दुनिया में तीसरे लहर में बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार को चाहिए कि जो भी जरूरतें हैं उसे जल्द पूरा करके बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.