मसौढ़ी (पटना): पटना से सटे मसौढ़ी के दाउदपुर स्थित कबीर मठ की जमीन पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला (Bhimrao Ambedkar statue demolition In Masaurhi) अब तूल पकड़ लिया है. सुबह से ही लोगों में इसके प्रति गुस्सा दिख रहा है. लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, बाबा साहब की मूर्ती तोड़े जाने की खबर मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) मसौढ़ी पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि वे अपने खर्च से प्रतिमा को बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-गया पुलिस की कार्रवाई पर बोले पप्पू यादव- 'आढ़तपुर की घटना शर्मनाक और क्रूर, बिना शर्त किया जाए रिहा'
खुद के खर्चे से बनवाएंगे प्रतिमा: पप्पू यादव ने कहा कि वे खुद के खर्चे से बाब साहब की प्रतीमा बनवाएंगे. इतना ही नहीं उनकी कोशिश होगी कि यहां पर कबीर मठ बने. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंदिर मठ की जमीन है, उस पर भू माफियाओं का कब्जा है. वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में भू माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया हावी है. जहां-तहां लोग जमीन को हथियाने के चक्कर में पड़ रहे हैं.
सरकार पर साधा निशाना:पप्पू यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होगी और कबीर मठ की दी हुई जमीन पर सामुदायिक भवन बनेगा. जिससे आम लोगों को राहत होगा. प्रतिमा के मामले में उन्होंने साफ कहा कि भू माफियाओं का बोलबाला है. मंदिर मठ की जमीन को भूमाफिया हथिया रहे हैं. ऐसे में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ा जाना देश भर के सम्मान पर ठेस पहुंचाने जैसा है.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: पप्पू यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा तोड़ा जाना पूरे देश के 144 करोड़ जनता के सम्मान पर ठेस पहुंचने जैसा है. ऐसा कुकृत्य करने वाले को कभी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे डीएम और एसपी से बात कर तुरंत जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-BJP नेता के भतीजे पर लगे यौन शोषण के आरोप पर बोले पप्पू यादव- 'गुनहगार को बचा रही है बिहार सरकार'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP