ETV Bharat / state

'गरीब विरोधी BJP नहीं चाहती थी कास्ट सेंसस, हमारे प्रयास से शुरू हुआ ये ऐतिहासिक काम'- तेजस्वी यादव

बिहार में आज से बहुप्रतीक्षित जाति आधारित जनगणना शुरू हो गई है. इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने खुशी का इजहार किया है. तेजस्वी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि आज से एक बड़े काम की शुरूआत हो रही है, जो गरीबों और सभी वर्गों के हित में है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की मांग तो लालू यादव शुरू से ही करते आ रहे हैं, जो आज पूरी हो गई है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 10:32 AM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार में आज से शुरू हो रही जातीय जनगणना को तेजस्वी यादव ने ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत (Cast Census start In Bihar) होने जा रही है. इसकी मांग आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले से ही करते रहे हैं. उसको लेकर हम लोग सड़क पर भी उतरे थे. मनमोहन सिंह की सरकार ने जाति जनगणना पर सर्वे भी कराया था लेकिन बीजेपी ने इसके डेटा को भ्रष्ट बता दिया था. असल में बीजेपी गरीब विरोधी (BJP Do Not Want Caste Census) है. ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो.

ये भी पढ़ेंः Bihar Cast Census: बिहार में आज से जातीय जनगणना शुरू, परियोजना पर 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

"आज एक ऐतिहासिक काम की शुरुआत हो रही है. इसके लिए हमलोग सड़क पर भी उतरे थे. लालू यादव ने तो शुरू से इसकी मांग की है. मनमोहन जी की सरकार में जाति जनगणना सर्वे हुआ भी, लेकिन बीजेपी ने इसके डेटा को भ्रष्ट बता दिया. ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो. अब आज से इसकी शुरुआत हो रही है, इससे सही डेटा आएगा तो हम उसी हिसाब से बजट का स्वरूप तैयार करेंगे और कल्याणकारी योजना बनेगी": तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

जातीय जनगणना की थी मांगः जातीय जनगणना की जरूरत को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा विधानसभा में इसके पक्ष में 2018 और 2019 में दो सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किए गए. इसके बाद जून 2022 में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षा में एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से इसे आगे बढ़ाया गया. बिहार सरकार का कहना है कि गैर-एससी और गैर एसटी से संबंधित आंकड़ों के अभाव में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का सही तरीके से आकलन करना मुश्किल है. वहीं, जनगणना की मांग करने वाले लोगों का भी कहना है कि कोटा को संशोधित करने के लिए जाति आधारित जनगणना की सख्त जरूरत है.

जनगणना की सभी तैयारियां पूरीः आपको बता दें कि जिला स्तर पर जातीय जनगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गईं है और आज से जनगणना शुरू हो जाएगी. आज से पहले चरण के तहत सभी गणनाकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर पहुंच कर मकान का सूचीकरण करेंगे. जनगणना कर्मियों में शिक्षक, आंगनबाड़ी, मनरेगा और जीविका कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. जिला स्तर पर डीएम इसके नोडेल पदाधिकारी होंगे. जिला पदाधिकारी ग्राम स्तर, पंचायत स्तर और उच्च स्तरों पर विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा ले सकेंगे.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार में आज से शुरू हो रही जातीय जनगणना को तेजस्वी यादव ने ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत (Cast Census start In Bihar) होने जा रही है. इसकी मांग आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले से ही करते रहे हैं. उसको लेकर हम लोग सड़क पर भी उतरे थे. मनमोहन सिंह की सरकार ने जाति जनगणना पर सर्वे भी कराया था लेकिन बीजेपी ने इसके डेटा को भ्रष्ट बता दिया था. असल में बीजेपी गरीब विरोधी (BJP Do Not Want Caste Census) है. ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो.

ये भी पढ़ेंः Bihar Cast Census: बिहार में आज से जातीय जनगणना शुरू, परियोजना पर 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

"आज एक ऐतिहासिक काम की शुरुआत हो रही है. इसके लिए हमलोग सड़क पर भी उतरे थे. लालू यादव ने तो शुरू से इसकी मांग की है. मनमोहन जी की सरकार में जाति जनगणना सर्वे हुआ भी, लेकिन बीजेपी ने इसके डेटा को भ्रष्ट बता दिया. ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो. अब आज से इसकी शुरुआत हो रही है, इससे सही डेटा आएगा तो हम उसी हिसाब से बजट का स्वरूप तैयार करेंगे और कल्याणकारी योजना बनेगी": तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

जातीय जनगणना की थी मांगः जातीय जनगणना की जरूरत को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा विधानसभा में इसके पक्ष में 2018 और 2019 में दो सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किए गए. इसके बाद जून 2022 में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षा में एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से इसे आगे बढ़ाया गया. बिहार सरकार का कहना है कि गैर-एससी और गैर एसटी से संबंधित आंकड़ों के अभाव में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का सही तरीके से आकलन करना मुश्किल है. वहीं, जनगणना की मांग करने वाले लोगों का भी कहना है कि कोटा को संशोधित करने के लिए जाति आधारित जनगणना की सख्त जरूरत है.

जनगणना की सभी तैयारियां पूरीः आपको बता दें कि जिला स्तर पर जातीय जनगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गईं है और आज से जनगणना शुरू हो जाएगी. आज से पहले चरण के तहत सभी गणनाकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर पहुंच कर मकान का सूचीकरण करेंगे. जनगणना कर्मियों में शिक्षक, आंगनबाड़ी, मनरेगा और जीविका कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. जिला स्तर पर डीएम इसके नोडेल पदाधिकारी होंगे. जिला पदाधिकारी ग्राम स्तर, पंचायत स्तर और उच्च स्तरों पर विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा ले सकेंगे.

Last Updated : Jan 7, 2023, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.