पटना (मसौढ़ी): बिहार में डेंगू (Dengue In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डेंगू के डंक का खौफ लोगों में साफ नजर आ रहा है. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन द्वारा विभिन्न वार्डों में एंटी लारवा का छिड़काव युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के लिए 4 टीम गठित की गई है. सभी वार्ड के गली और मोहल्ले में एंटी लारवा के छिड़काव का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना में डेंगू के 180 नए मामले मिले, विधायक ने कहा-सरकार इसकी रोकथाम में विफल
वार्डों में शुरू हुआ एंटी लारवा का छिड़काव: सभी वार्डों में एंटी लारवा के छिड़काव के अलावा फॉगिंग भी करवाई जा रही है. जगह-जगह पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के लिए 4 टीम गठित कर एंटी लारवा के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा जा रहा है.
चलाया जा रहा जागरुकता अभियान: कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी वार्ड के लिए फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है. लोगों को माइकिंग के तहत उन्हें जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि जहां कहीं भी जलजमाव हो, उसे साफ सुथरा रखें. अपने घरों में जलजमाव नहीं होने दें, मच्छरदानी में ही रात को सोएं. कई तरह के एहतियात बरतने के लिए लोगों के बीच जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा स्कूलों में भी बच्चों के लिए क्या करना है, क्या नहीं करना है, उसके बारे में बताया जा रहा है.
"डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें डेंगू के लक्षण, बचाव के उपाय आदि के बारे में बताया जा रहा है. सभी वार्डों में एंटी लाड़वा का छिड़काव हो रहा है. इसके अलावा फॉगिंग भी की जा रही है."- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मसौढ़ी
डेंगू के लक्षण: अचानक तेज सिर दर्द एवं तेज बुखार होना. मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना. आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ाता है. जी मिचलाना एवं उल्टी होना. गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़ों से खून आना.
बचाव के उपाय: एडिज के मच्छर स्थिर और साफ पानी पनपते हैं. कूलर, पानी की टंकी पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन फ्रिज की ट्रे फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें और धूप में सुखाकर प्रयोग करें. नारियल का खोल टूटे बर्तन और टायरों में पानी न जमा होने दें, घरों के दरवाजे और खिड़कियों में जाली लगाएं.
ये भी पढ़ें- नवादा में डेंगू से दूसरी मौत, पटना में चल रहा था इलाज