पटना: बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा हो गई (Bihar Panchayat by election dates announced) है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होते ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जानकारी के अनुसार, बिहार भर में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के कुल 3522 पदों की चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान, 2682 पदों के लिए एक फरवरी को मतदान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
27 मई को होगा मतगणना: राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से पत्र 26 अप्रैल को जारी किया गया है. उसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि मतदान 25 मई को सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा और मतगणना 27 मई को 8:00 बजे से होगी. आज से ही रिक्त वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी.
पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान: पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.उसमें 2 मई को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और 3 मई से 9 मई तक नामांकन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चलेगा. 10 मई से 12 मई तक नामांकन प्राप्त की समीक्षा की जाएगी.
3522 रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव: पंचायत उपचुनाव को लेकर 15 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. जबकि मतदान 25 मई को और मतगणना 27 मई को कराया जाएगा. बता दे कि पंचायत उप निर्वाचन में जिला परिषद की संख्या 7 है ,पंचायत समिति सदस्य की 44 ,ग्राम पंचायत मुखिया 50 ,ग्राम कचहरी सरपंच 55, ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 556 और ग्राम कचहरी पंच का 2810 है कुल 3522 रिक्त पदों पर चुनाव होगा.
उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज: राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से पत्र आज 26 अप्रैल को जारी किया गया है और आज से ही रिक्त वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से पंचायत उप चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है और उपचुनाव को लेकर सरगर्मी भी अब तेज हो जाएगी.