पटना: एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट (NEET UG 2022) जारी कर दिया है. इस साल नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का AIR 1 रही हैं. तनिष्का ने 715 हासिल किए हैं. परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. करीब 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
ये भी पढ़ेंः Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!
अंकित को मिले 99.43 पर्सेंटाइलः बिहार से अंकित कुमार ने टॉप किया हैं. अंकित को 99.43 पर्सेंटाइल मिले हैं. देशभर में वह 68वें स्थान पर हैं. बिहार के ही धर्मेंद्र को 686 मार्क्स मिले हैं, जिनकी रैंक 90 है. पुष्पम सुमन को 685 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. इनकी ऑल इंडिया रैंक 104 है. इसके अलावा रॉनिट को 682, प्राची को 680 और विपुल को 685 मार्क्स हासिल हुए हैं.
ऐसे चेक करें परिणाम: नीट यूजी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें. इसके बाद नीट यूजी के रिजल्ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा. Download का ऑप्शन दिखेगा, यहां क्लिक कर रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए.
ये भी पढे़ंः NEET UG 2022 Result: क्वालिफाइंग कटऑफ जारी, बीते 4 सालों में सबसे कम