पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेजुबान जानवरों की तस्करी (Animal Smuggle In Patna City) हो रही है. पुलिस महकमे से लेकर नेता और मंत्री तक सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जानवरों से लदी गाड़ियाें को रोका. उन वाहनों में कई जानवर मृत अवस्था में पाये गये. जितने भी वाहनों को पकड़ा गया, उन सब को पुलिस के हवाले किया गया.
ये भी पढ़ें- दो साल में 1256 वन्यजीवों का हुआ अवैध व्यापार
पटना से सटे पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में एनएच-30 बाईपास पर जानवरों से लदा दो ट्रक पकड़ा गया. जबकि तीन ट्रक जानवरों की संख्या कम होने के कारण फरार हो गया. हाजीपुर से लदा जानवरों का ट्रक पटना पहुंचते ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. जब ट्रक के अंदर देखा तो तीन से चार सौ मवेशी दोनों ट्रकों में थे, जिनमें अधिकांश मरे पड़े थे. फिलहाल अगमकुआं पुलिस मामले में पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. पुलिस इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जानवर तस्करी के खिलाफ मुहिम में कितनी मदद कर पाती है, या खुद कितना नियंत्रण कर पाती है. ये भी देखना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें- जानवरों के अंग की तस्करी कर रहे 7 तस्कर गिरफ्तार, तेंदुए-पैंगोलिन समेत कई जीवों की खाल बरामद
बजरंग दल की कार्रवाई- बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि जानवरों से भरा ट्रक पकड़ा गया. इतने सारे मवेशियों से भरी गाड़ियों को हाजीपुर से पटना लाया गया. उसके बाद पटना से बंगाल भेज दिया जाता है. उसके बाद बंगाल के रास्ते बंग्लादेश में इन जानवरों को ले जाया जाता है. जिला प्नशासन के अधिकारियों से जानवरों को गौरक्षणी में रखने की बात पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि हम इस तरह से इन पशुओं को कहां रखेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP