पटना: सीबीएसई (CBSE) की ओर से दसवीं और बारहवीं का परिणाम (Result) जारी कर दिया गया है. रिजल्ट आने के बाद अब स्कूल के बच्चे और अभिभावक कम अंक (Marks) को लेकर हंगामा करते दिख रहे हैं. राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा स्थित शिवम स्कूल के दशवीं के छात्र-छात्राओं ने मार्क्स कम आने को लेकर स्कूल के मेन गेट के पास पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया.
ये भी पढ़ें:CBSE 10th के रिजल्ट में कुछ तो गड़बड़ है! मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरी छात्राएं
आगजनी के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर बिहटा पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद यातायात शुरू हुआ.
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने स्कूल के निदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार की दसवीं का रिजल्ट स्कूल से ही सारे बच्चों का देना था इसलिए जिसने स्कूल को अधिक पैसा दिया, उसे ज्यादा मार्क्स दिया गया. हम लोगों को न के बराबर मार्क्स मिला है.
छात्रों ने बताया कि वो सभी शिवम स्कूल बिहटा में शुरू से ही पढ़े रहे थे और एग्जाम में अच्छा मार्क्स रहता था, लेकिन इस बार पैसे लेकर छात्रों को नंबर दिया गया है. जो लोग पैसे नहीं दिए उसे कम मार्क्स दिया गया है. विद्यार्थियों ने कहा कि कम मार्क्स मिलने पर दूसरे कॉलेजो में एडमिशन नहीं हो पायेगा.
छात्रों ने कहा कि हम सब स्कूल प्रशासन से मांग करते हैं कि फिर से हमारे सामने कॉपी को चेक किया जाए. इस मामले को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है.
वहीं अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन के इस रवैया से वैसे छात्रों को प्रभाव पड़ेगा जो हर वर्ष अच्छे मार्क्स लाकर क्लास में टॉप रहते थे. ऐसे में छात्र भी इस रिजल्ट से नाराज हैं, क्योंकि उनको उनके अनुसार मार्क्स नहीं मिले हैं जिसकी अपेक्षा वो किए हुए थे और पढ़ाई किए हुए थे.
इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि कुछ देर के लिए सड़क जाम किया गया था. शिवम स्कूल के बच्चों एवं उनके अभिभावकों की तरफ से स्कूल के निदेशक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:CBSE 10वीं के रिजल्ट में संतोषजनक नंबर नहीं मिलने पर हंगामा, स्कूल और बोर्ड प्रबंधन पर धांधली का आरोप