पटना : पुलिस द्वारा सफाई कर्मिय की पिटाई को लेकर आक्रोशित साफाई कर्मियों ने अजीमाबाद निगम कार्यालय का घेराव कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. वहीं, निगम प्रशासन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर कर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
हड़ताल पर चले जाने की देन लगे धमकी
दरअसल, लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. लेकिन कभी-कभी इस सख्ती के बहाने पुलिस बर्बता भी कर देती है. सोमवार को अंजिमाबाद ऑचल कार्यालय क्षेत्र अंतर गत पुलिस की ऐसी बर्बरता नजर आई. यहां नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की पुलिस ने पहचान पत्र दिखाने के बावजूद जमकर पिटाई कर दी है. जिससे गुस्साए सफाईकर्मी हड़ताल पर चले जाने की धमकी देन लगे हैं.
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस की पिटाई से गुस्साए सफाईकर्मचारियों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में जमकर प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनके मामले की सुनवाई नहीं होती है, वो काम पर नहीं लौटेंगे.
पुलिस कर रही मनमानी
यह पहला मामला नहीं है जब निगम कर्मियों पर पुलिस ने पिटाई की हो, इससे पहले भी पुलिसकर्मियों द्वारा सफाई कर्मियों पर पुलिस ने लाठी बरसाई है. ऐसे में सवाल है की जब सफाई कर्मियों को पुलिस पीट रही हो, तो शहर की सफाई कौन करेगा.