पटना: फुलवारीशरीफ के बीएमपी-16 मौर्य बिहार कॉलोनी से दो दिनों में लगातार गाड़ी चोरी होने से नाराज होकर लोगों ने सड़क पर उतरकर आगजनी की. साथ ही स्थानीय लोगों ने एनएच-30 को जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारे इलाके से बार-बार लग्जरी गाड़ियां चोरी हो रही हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
'जल्द होगी कार्रवाई'
सड़क जाम की सूचना पुलिस पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. साथ ही चोरों पर जल्द कार्रवाई की बात कही.