पटना: दानापुर में आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार शाम को दानापुर मुख्य मार्ग से गांधी मैदान जाने वाले गोला रोड मोड़ के पास आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों की मांग थी कि मृतक परिजनों को मुआवजा दिया जाए.
दरअसल आज सुबह दानापुर के झखड़ी महादेव में एक पिता और पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इसी के चलते लोगों ने आज सड़क को जाम कर दिया.
पीड़ित परिवार के लिये मुआवजे की मांग
गौरतलब है कि आज सुबह बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दानापुर के झखड़ी महादेव में पुत्र संदीप और पिता देव प्रसाद उर्फ मुन्ना कुमार की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही लोग आक्रोशित थे और पोस्टमार्टम के बाद जब शव उनके घर पहुंचा, तो स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने दानापुर दीघा रोड को गोला रोड मोड़ के पास आगजनी कर जाम कर दिया और पीड़ित परिवार के लिये मुआवजे की मांग करने लगे.
प्रशासन के समझाने पर हटाया जाम
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और वार्ड पार्षद के पति कुणाल शर्मा के समझाने और मुआवजा दिलाने की शर्त पर लोगों ने जाम हटाया. लोगों ने इस दौरान लगभग एक घंटे तक आवागमन को बाधित रखा, फिलहाल सड़क से जाम हटवा दिया गया है.