पटना: राजधानी के बिक्रम प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय का घेराव कर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हंगामा किया. सेविकाओं का आरोप है कि विभाग के द्वारा वार्ड में सर्वे करने के लिये जो मोबाइल दिये गये हैं, वह घटिया किस्म का है. उस मोबाइल मे जो ऐप लोड है वो जल्दी खुलता ही नहीं है. जिसके कारण सर्वे करने में काफी परेशानी हो रही है.
आंगनबाड़ी सेविकाओं का आरोप है कि सीडीपीओ कार्यालय में शिकायत करने पर वहां के बाबू धमकी देते हैं, और किसी भी हालत में काम करने का दबाव बनाते हैं. वहीं, आंगनबाड़ी सेविका की अध्यक्ष ने बताया कि उस निर्णय के विरोध में सीडीपीओ का घेराव कर मोबाइल को वापस करने का मांग कर रहे हैं. संघ का निर्णय है कि जबतक मोबाइल को बदला नहीं जाता है, तबतक प्रखंड की सेविका सर्वे का कार्य करने को तैयार नहीं हैं.
आंगनबाड़ी सेविका ने क्या कहा
वहीं, आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा कुमारी ने बताया कि हमलोगों से काम लेने के लिए कार्यालय से बार-बार दबाव बनाया जाता है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमलोगों को किसी प्रकार का मास्क, सेनेटाइजर या किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं, सेविका सूर्या शर्मा ने बताया कि इस घटिया मोबाइल से वार्ड में जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग जानबूझ कर घटिया मोबाइल देकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को परेशान कर रहा है.
सीडीपीओ की सफाई
बिक्रम सीडीपीओ दर्शन मोनिका ने बताया की लोकतंत्र में प्रदर्शन करने और अपनी समस्या को रखने का अधिकार है. सेविकाओं ने कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया है. सेविकाओं के मांग पर गम्भीरता से विचार कर जो मेरे कार्यालय से होना है उसे जल्द किया जाएगा.