पटना: बाढ़ में मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी नीलम देवी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन नीलम देवी के पति और मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने फीता काटकर किया. कार्यालय पहुंचे अनंत सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी नीलम देवी का बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय बनाया गया. कांग्रेस पार्टी से खड़ी हुई नीलम देवी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद थे. सभी ने नीलम देवी जिंदाबाद, महागठबंधन, जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं, अनंत सिंह ने महागठबंधन के घटक के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर गांव-गांव जाकर अपनी बात को मजबूती से रखने को कहा. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने अनंत सिंह को फूल और मालाओं से लाद दिया गया.
होगी कड़ी टक्कर
मुंगेर लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां एक तरफ बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और दूसरी तरफ सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आमने-सामने खड़े हैं. नामांकन के बाद सभी पार्टी अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोल रही हैं. वहीं, सभी पार्टियां अपने-अपने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव भेज कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं.