ETV Bharat / state

अनंत को बेऊर लाने के दौरान पुलिस ने बरती सतर्कता, उपयोग किए 2 कैदी वाहन

पुलिस की गाड़ियों के बीच दो कैदी वाहनों को शामिल किया गया. अनंत समर्थक इससे कन्फयूज रहे कि उनके विधायक किस गाड़ी में बैठे हैं.

मोकामा विधायक अनंत सिंह
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 4:25 PM IST

पटना: मोकामा विधायक को बाढ़ कोर्ट के आदेश पर बेऊर जेल भेज दिया है. रविवार अहले सुबह मोकामा विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से पटना लाया गया. एएसपी लिपि सिंह विधायक को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. जहां से सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंची. विधायक की सुरक्षा के लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे. वहीं एक रणनीति के तहत विधायक को बाढ़ से बेऊर जेल पहुंचाया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अनंत की सुरक्षा में फेरबदल
दरअसल बाढ़ कोर्ट में पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया. विधायक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रणनीति के तहत बाढ़ से पटना के बीच सुरक्षा काफिले में फेरबदल की गई.

patna police
विधायक की सुरक्षा में चल रहा पुलिस का काफिला

काफिले में शामिल रहा दो कैदी वाहन
इस काफिले में पुलिस की गाड़ियों के बीच दो कैदी वाहनों को शामिल किया गया. पुलिस को यह आशंका थी कि बाढ़ से पटना पहुंचने के दौरान असामाजिक तत्व या फिर अनंत समर्थक उपद्रव कर सकते हैं. रणनीति के तहत बारकोड से निकले पुलिस की गाड़ियों के काफिले में दो कैदी वाहनों को शामिल कर लिया गया.

patna police
दो कैदी वाहन से अनंत समर्थक हुए कन्फ्यूज

पुलिस की रणनीति से कन्फयूज रहे अनंत समर्थक
बाढ़ से पटना पहुंचन के क्रम में अनंत सिंह किस गाड़ी में बैठे हैं किसी समर्थक को पता नहीं चला. बेऊर जेल गेट पर पहुंचने के बाद भी अनंत समर्थक कनफ्यूज रहे. अनंत समर्थक कुछ समझ पाते तब तक अनंत सिंह के वाहन को जेल के अंदर प्रवेश करा दिया गया. दरअसल पुलिस ने अनंत समर्थकों की तरफ से किसी घटना को अंजाम देने से बचाव के लिए रणनीति बनाई गई थी.

BEOUR
बेऊर जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी

पटना: मोकामा विधायक को बाढ़ कोर्ट के आदेश पर बेऊर जेल भेज दिया है. रविवार अहले सुबह मोकामा विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से पटना लाया गया. एएसपी लिपि सिंह विधायक को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. जहां से सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंची. विधायक की सुरक्षा के लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे. वहीं एक रणनीति के तहत विधायक को बाढ़ से बेऊर जेल पहुंचाया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अनंत की सुरक्षा में फेरबदल
दरअसल बाढ़ कोर्ट में पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया. विधायक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रणनीति के तहत बाढ़ से पटना के बीच सुरक्षा काफिले में फेरबदल की गई.

patna police
विधायक की सुरक्षा में चल रहा पुलिस का काफिला

काफिले में शामिल रहा दो कैदी वाहन
इस काफिले में पुलिस की गाड़ियों के बीच दो कैदी वाहनों को शामिल किया गया. पुलिस को यह आशंका थी कि बाढ़ से पटना पहुंचने के दौरान असामाजिक तत्व या फिर अनंत समर्थक उपद्रव कर सकते हैं. रणनीति के तहत बारकोड से निकले पुलिस की गाड़ियों के काफिले में दो कैदी वाहनों को शामिल कर लिया गया.

patna police
दो कैदी वाहन से अनंत समर्थक हुए कन्फ्यूज

पुलिस की रणनीति से कन्फयूज रहे अनंत समर्थक
बाढ़ से पटना पहुंचन के क्रम में अनंत सिंह किस गाड़ी में बैठे हैं किसी समर्थक को पता नहीं चला. बेऊर जेल गेट पर पहुंचने के बाद भी अनंत समर्थक कनफ्यूज रहे. अनंत समर्थक कुछ समझ पाते तब तक अनंत सिंह के वाहन को जेल के अंदर प्रवेश करा दिया गया. दरअसल पुलिस ने अनंत समर्थकों की तरफ से किसी घटना को अंजाम देने से बचाव के लिए रणनीति बनाई गई थी.

BEOUR
बेऊर जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी
Intro:आज अहले सुबह दिल्ली से मोकामा के विधायक अनंत सिंह को एसपी लिपि सिंह लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची और उसके बाद बाढ़ ए एसपी ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी हालांकि उस अर्जी को कोर्ट ने खारिज करते हुए अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया वही बाढ़ कोर्ट से लेकर पटना के बेउर जेल पहुंचने तक पुलिस ने अपनी रणनीति के तहत बाढ़ से पटना तक चलने वाले गाड़ियों के काफिले में दो कैदी वाहनों को शामिल किया कहीं ना कहीं पुलिस को यह आशंका थी कि बाढ़ से पटना पहुंचने के दौरान किसी असामाजिक तत्व या फिर अनंत समर्थकों द्वारा किसी प्रकार का उपद्रव न किया जाए इसको लेकर पुलिस ने यह रणनीति बनाते हुए बारकोड से निकले पुलिस के गाड़ियों के काफिले में दो कैदी वाहनों को शामिल कर लिया


Body:बाढ़ से लेकर पटना पहुंचने वाले पटना पुलिस के वाहनों के काफिले में शामिल दोनों कैदी वाहन में से किस कैदी वाहन में अनंत सिंह बैठे हैं यह पूरे रास्ते अनंत समर्थकों को समझ में नहीं आया पटना के बेउर जेल गेट पर पहुंचने के बाद भी अनंत समर्थक यह नहीं समझ पाए कि इन दोनों कैदी वाहनों में से किस कैदी वाहन में अनंत सिंह को बैठाकर बेउर जेल के अंदर भेजा जा रहा है जब तक अनंत समर्थक कुछ समझ पाते तब तक अनंत सिंह जिस कैदी वाहन में बैठे थे उस कैदी वाहन को देव जेल के अंदर प्रवेश करा दिया गया


Conclusion:दरअसल पुलिस ने यह रणनीति इसलिए बनाई थी की बाढ़ से लेकर पटना पहुंचने के दौरान अनंत समर्थक किसी प्रकार की अनहोनी घटना को अंजाम ना दे सके और कहीं ना कहीं पुलिस को यह इनपुट था की अनंत समर्थक बाढ़ से लेकर पटना पहुंचने वाले इस पुलिसिया काफिले पर शामिल पुमिसकर्मियो पर हमला कर अनंत को सकते हैं ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.