ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपा - anant singh

साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. कोर्ट ने कहा कि अनंत सिंह को 48 घंटे के अंदर बिहार की अदालत में पेश किया जाए.

दिल्ली के साकेत कोर्ट कैम्पस में अनंत सिंह.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. शनिवार को करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेश किया. बिहार पुलिस की मांग पर अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया. कोर्ट ने कहा कि अनंत सिंह को 48 घंटे के अंदर बिहार की सक्षम अदालत में पेश किया जाए.

सुनवाई के दौरान अनंत सिंह के वकील ने कहा कि वे बीमार रहते हैं, इसलिये उन्हें एक सहायक दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया. कोर्ट के बाहर मौजूद बिहार पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अनंत सिंह को आज ही फ्लाईट से बिहार ले जाने की कोशिश की जाएगी, ताकि उन्हें कल ही बिहार की कोर्ट में पेश किया जा सके.

दिल्ली के साकेत कोर्ट कैम्पस में अनंत सिंह.

बाढ़ एएसपी लिपी भी पहुंची कोर्ट
बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए बिहार की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह साकेत कोर्ट पहुंची थीं. शुक्रवार को अनंत सिंह ने साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

17 अगस्त से फरार थे अनंत सिंह
गौरतलब है, पिछले 16 अगस्त को अनंत सिंह के घर से एक AK-47 और दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुये थे. जिसके बाद उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. यूएपीए में संशोधन के बाद इस एक्ट के तहत दर्ज किया गया अनंत सिंह का मामला पहला है. पिछले 17 अगस्त से अनंत सिंह फरार चल रहे थे. उन्होंने इस संबंध में वीडियो जारी कर कहा था कि वह पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे बल्कि कोर्ट में सरेंडर करेंगे.

सरकार पर लगाया था साजिश रचने का आरोप
अनंत सिंह ने तीन वीडियो जारी किए थे. वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके घर हथियार रखकर प्लांट किया गया और उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है.

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. शनिवार को करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेश किया. बिहार पुलिस की मांग पर अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया. कोर्ट ने कहा कि अनंत सिंह को 48 घंटे के अंदर बिहार की सक्षम अदालत में पेश किया जाए.

सुनवाई के दौरान अनंत सिंह के वकील ने कहा कि वे बीमार रहते हैं, इसलिये उन्हें एक सहायक दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया. कोर्ट के बाहर मौजूद बिहार पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अनंत सिंह को आज ही फ्लाईट से बिहार ले जाने की कोशिश की जाएगी, ताकि उन्हें कल ही बिहार की कोर्ट में पेश किया जा सके.

दिल्ली के साकेत कोर्ट कैम्पस में अनंत सिंह.

बाढ़ एएसपी लिपी भी पहुंची कोर्ट
बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए बिहार की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह साकेत कोर्ट पहुंची थीं. शुक्रवार को अनंत सिंह ने साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

17 अगस्त से फरार थे अनंत सिंह
गौरतलब है, पिछले 16 अगस्त को अनंत सिंह के घर से एक AK-47 और दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुये थे. जिसके बाद उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. यूएपीए में संशोधन के बाद इस एक्ट के तहत दर्ज किया गया अनंत सिंह का मामला पहला है. पिछले 17 अगस्त से अनंत सिंह फरार चल रहे थे. उन्होंने इस संबंध में वीडियो जारी कर कहा था कि वह पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे बल्कि कोर्ट में सरेंडर करेंगे.

सरकार पर लगाया था साजिश रचने का आरोप
अनंत सिंह ने तीन वीडियो जारी किए थे. वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके घर हथियार रखकर प्लांट किया गया और उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है.

Intro:कई दिनों से फरार बिहार का बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह फिलहाल आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया और उसने एक वीडियो जारी करके पहले ही बता चुका है कि वह बिहार पुलिस के हाथों गिरफ्तार नहीं होगा तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उसे वहां से जरूर न्याय मिलेगा
दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट से आनंद सिंह को गिरफ्तार करने की एप्लीकेशन लगाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि बाहुबली अनंत सिंह अधिक प्रभावशाली देती है क्या गिरफ्तारी के लिए आप इसी वजह से देरी कर रहे हैं

Body:दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम बिहार पुलिस के संपर्क में हैं, हमने अनंत सिंह की तस्वीर भी बिहार पुलिस को भेजी है, हम अनंत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहते हैं, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट रूम में आधा घंटे की पूछताछ करने की इजाज़त दी। अब दिल्ली पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ कर रही है, आधे घंटे बाद दिल्ली पुलिस कोर्ट को अपडेट देगी और कोर्ट तय करेगा कि अनंत सिंह को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाए या सीधा जेल भेजा जाए।


Conclusion:फिलहाल देखना अब यह होगा कि जिस हिसाब से बाहुबली एके-47 रखने वाला विधायक अनंत सिंह बिहार पुलिस की पहुंच से दूर और दिल्ली की साकेत कोर्ट में आकर सरेंडर कर देता है और अभी ना तो उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और ना ही बिहार पुलिस अभी तक दिल्ली पहुंची है देखना भी होगा कि आखिर बिहार पुलिस दिल्ली कब पहुंचती है या फिर कोर्ट आदेश देता है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.