पटनाः मोकामा से राजद विधायक और बाहुबली अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में जांच के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनका एमआरआई,अल्ट्रा साउंड और एक्सरे किया गया. फिलहाल वे पीएमसीएच में अपना इलाज करवा रहे हैं.
पीएमसीएच में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पेट दर्द और सर्वाइकल पेन की शिकायत है. अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. मंगलवार को पेट दर्द ज्यादा होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पीएमसीएच लाया गया. यहां डॉक्टरों की एक टीम अनंत सिंह का इलाज कर रही है. इसके बाद उन्हें वापस बेउर जेल ले जाया जाएगा.
ये भी पढे़ः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बिगड़ रहा लोगों का बजट, सता रही घर चलाने की चिंता
जेल में बंद रहते लड़ा चुनाव
पीएमसीएच के डॉक्टरों ने जांच के बाद मोकामा विधायक को आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि अनंत सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 जेल में बंद रहते मोकामा सीट से लड़ा था. उन्होंने इस बार राजद की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है. फिलहाल वे एके- 47 मामले में जेल में बंद हैं.