बाढ़/पटनाः मोकामा विधायक अनंत सिंह शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में पेश हुए. बाहुबली विधायक को राजधानी पटना स्थित बेउर जेल से कैदी वाहन के जरिए कोर्ट लाया गया. विधायक की पेशी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
बाढ़ कोर्ट पहुंचे बाहुबली विधायक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कैदी वाहन से पहुंचे विधायक को लोग देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. कुछ लोग नजदीक के छत से विधायक को देखते हुए नजर आए. इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनंत सिंह को पुलिस कोर्ट के अंदर ले गई.
भारी सुरक्षा के बीच बाढ़ पहुंचे अनंत सिंह
इससे पहले पुलिस बाहुबली विधायक को रिमांड पर लेने के लिए बेऊर जेल पहुंची. भारी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को सीधे बाढ़ लाया गया. एके 47 मिलने के मामले में अनंत सिंह से बाढ़ में दो दिनों तक पुलिस पूछताछ करेगी. दरअसल, कल ही अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के मामले में बाढ़ व्यवहार न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था. उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का अदालत ने निर्देश दिया था. पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी.
अनंत सिंह घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि वीडियोग्राफी के साथ और एक वकील के सामने अनंत सिंह से पूछताछ हो. कुछ घंटों पर उनका मेडिकल जांच भी कराई जाए. इसकी उन्होंने कोर्ट में आग्रह की थी.
अनंत सिंह पर इन धाराओं में केस
अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट की धारा-13, विस्फोटक अधिनियम और आईपीसी की धारा 414, 120 बी के तहत बाढ़ थाने में केस दर्ज किया गया. इसी को लेकर केस की जांच अधिकारी बाढ़ की एडिशनल एसपी लिपि सिंह ने तीन दिनों की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
-
अनंत सिंह को बेऊर जेल से बाढ़ ले गयी पुलिस, 2 दिनों तक उगलवाएगी राज https://t.co/sT8J0LoDYa
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अनंत सिंह को बेऊर जेल से बाढ़ ले गयी पुलिस, 2 दिनों तक उगलवाएगी राज https://t.co/sT8J0LoDYa
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019अनंत सिंह को बेऊर जेल से बाढ़ ले गयी पुलिस, 2 दिनों तक उगलवाएगी राज https://t.co/sT8J0LoDYa
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
क्या है पूरा मामला ?
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. दरअसल उनको पिछले कई दिनों से बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. उनके घर से बम और एके 47 राइफल मिली है. इसके बाद बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन वह लगातार वीडियो जारी कर रहे थे, जिसमें वो बता रहे थे कि वो समर्पण करेंगे.
-
'विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिये सरकार ने मंगाई है AK-47 की बड़ी खेप'#BiharNews #ETVbharat #AK47 @NitishKumar #JDUhttps://t.co/pPoPHEs69C
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिये सरकार ने मंगाई है AK-47 की बड़ी खेप'#BiharNews #ETVbharat #AK47 @NitishKumar #JDUhttps://t.co/pPoPHEs69C
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) August 30, 2019'विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिये सरकार ने मंगाई है AK-47 की बड़ी खेप'#BiharNews #ETVbharat #AK47 @NitishKumar #JDUhttps://t.co/pPoPHEs69C
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) August 30, 2019
दिल्ली में विधायक ने किया था सरेंडर
कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची. बिहार पुलिस की टीम 25 अगस्त को अनंत सिंह को दिल्ली से पटना वापस लाई. 25 अगस्त को बाढ़ की अदालत ने मोकामा के विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वो बेउर जेल में बंद थे.