ETV Bharat / state

AK-47 और ऑडियो मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की कोर्ट में हुई पेशी - वायरल ऑडियो

मोकामा विधायक अनंत सिंह के साथ उनके सहयोगी लल्लू मुखिया की भी पेशी हुई. अगली पेशी 14 अक्टूबर को एके-47 मामले में जबकि ऑडियो वायरल मामले में 15 अक्टूबर को होगी.

मोकामा विधायक अनंत सिंह
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:23 PM IST

बाढ़/पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बाढ़ कोर्ट में मंगलवार को पेशी हुई. दोनों की पेशी कांड संख्या 389/19 में और पंडारक प्रकरण कांड संख्या 75/19 के तहत दर्ज मामले में की गई है. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया पर बाढ़ थाने में दर्ज केस दर्ज था. एके-47 और ऑडियो वायरल केस मामले में केस दर्ज किया गया था.

अनंत सिंह को बेउर जेल से कैदी वाहन में बाढ़ कोर्ट लाया गया. जबकि कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को दूसरे कैदी वाहन से बाढ़ कोर्ट लाया गया. बाहुबली विधायक के बेऊर जेल से बाढ़ कोर्ट पहुंचने पर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई.

barh
बाढ़ कोर्च में पेशी के लिए जाते विधायक अनंत सिंह

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह
अनंत सिंह के समर्थक कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पंडारक प्रकरण मामले में मंगलवार को पेश किया गया. पेशी के बाद वापस जेल भेजा दिया गया. दोनों की अगली पेशी 14 अक्टूबर को एके-47 जबकि 15 अक्टूबर को ऑडियो वायरल मामले में होगी.

lallu mukhiya
बाढ़ कोर्ट में लल्लू मुखिया

अनंत सिंह के समर्थक भी पहुंचे कोर्ट
वहीं, बाहुबली विधायक की एक झलक पाने के लिए समर्थक जमा हो गए. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के सैकड़ों समर्थक बाढ़ कोर्ट परिसर में वापस लौटने तक एकत्रित रहे. हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी को आसपास आने नहीं दिया गया.

भारी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की बाढ़ कोर्ट में पेशी

एके-47 और ऑडियो वायरल मामले में हुई पेशी
गौरतलब है कि विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस ने एके-47 और हैंडग्रेनेड सहित कई अवैध वस्तुएं बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस की दबीश के कारण विधायक ने दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में सरेंडर करने के लिए मजबूर हुए थे. वहीं, अनंत सिंह की आवाज में कुख्यात भोला सिंह की हत्या कराने की साजिश रचने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था. पंडारक थाना क्षेत्र में कांड संख्या 75/19 वायरल ऑडियो मामले में विधायक अनंत सिंह की आवाज का एफएसएल जांच में सत्य पाया गया था. इन्हीं दोनों मामलों में अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की बाढ़ कोर्ट में पेशी की गई.

बाढ़/पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बाढ़ कोर्ट में मंगलवार को पेशी हुई. दोनों की पेशी कांड संख्या 389/19 में और पंडारक प्रकरण कांड संख्या 75/19 के तहत दर्ज मामले में की गई है. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया पर बाढ़ थाने में दर्ज केस दर्ज था. एके-47 और ऑडियो वायरल केस मामले में केस दर्ज किया गया था.

अनंत सिंह को बेउर जेल से कैदी वाहन में बाढ़ कोर्ट लाया गया. जबकि कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को दूसरे कैदी वाहन से बाढ़ कोर्ट लाया गया. बाहुबली विधायक के बेऊर जेल से बाढ़ कोर्ट पहुंचने पर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई.

barh
बाढ़ कोर्च में पेशी के लिए जाते विधायक अनंत सिंह

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह
अनंत सिंह के समर्थक कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पंडारक प्रकरण मामले में मंगलवार को पेश किया गया. पेशी के बाद वापस जेल भेजा दिया गया. दोनों की अगली पेशी 14 अक्टूबर को एके-47 जबकि 15 अक्टूबर को ऑडियो वायरल मामले में होगी.

lallu mukhiya
बाढ़ कोर्ट में लल्लू मुखिया

अनंत सिंह के समर्थक भी पहुंचे कोर्ट
वहीं, बाहुबली विधायक की एक झलक पाने के लिए समर्थक जमा हो गए. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के सैकड़ों समर्थक बाढ़ कोर्ट परिसर में वापस लौटने तक एकत्रित रहे. हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी को आसपास आने नहीं दिया गया.

भारी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की बाढ़ कोर्ट में पेशी

एके-47 और ऑडियो वायरल मामले में हुई पेशी
गौरतलब है कि विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस ने एके-47 और हैंडग्रेनेड सहित कई अवैध वस्तुएं बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस की दबीश के कारण विधायक ने दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में सरेंडर करने के लिए मजबूर हुए थे. वहीं, अनंत सिंह की आवाज में कुख्यात भोला सिंह की हत्या कराने की साजिश रचने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था. पंडारक थाना क्षेत्र में कांड संख्या 75/19 वायरल ऑडियो मामले में विधायक अनंत सिंह की आवाज का एफएसएल जांच में सत्य पाया गया था. इन्हीं दोनों मामलों में अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की बाढ़ कोर्ट में पेशी की गई.

Intro:


Body:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बाढ़ कोर्ट में बाढ़ प्रकरण कांड संख्या 389/19 में और पंडारक प्रकरण कांड संख्या 75/19 में बाढ़ कोर्ट में हुई पेशी। बाढ़ थाना के एके-47 मामले और पंडारक थाना के ऑडियो वायरल मामले में पेशी की गई।बेउर से कैदी वाहन में मोकामा विधायक अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट लाया गया। वहीं कर्मवीर यादव उर्फ लालू मुखिया को भी दूसरी कैदी वाहन से बाढ़ कोर्ट लाया गया। अगली पेशी 14 अक्टूबर को एके-47 मामले में और 15 अक्टूबर को ऑडियो वायरल मामले में होगी।

विदित हो कि बेऊर जेल से बाहर आने का क्रम में रास्ते में बाढ़ कचहरी परिसर में भी सुरक्षा चाक-चौबंद की व्यवस्था की गई। अनंत सिंह के समर्थक कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को भी पंडारख प्रखंड में आज पेश की गई। चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ बेउर जेल से बाढ़ कोट में लाया गया। पेशी के बाद उसे बेऊर जेल भेजा गया।


वही उनको देखने के लिए समर्थकों के हुजूम जमा हो गई। अनंत सिंह का लालू मुखिया के सैकड़ों समर्थक बाढ़ कोट एरिया में पहुंच गए।परंतु पुलिस की जबरदस्त व्यवस्था की गई थी।

वाइट-रजनीश कुमार (वकील)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.