पटना : तो क्या पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से जल्द रिहा होने वाले हैं? सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि जिस अंजाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात कही वह तो इसी ओर इशारा करता है. महाराणा प्रताप स्मृति समारोह (Maharana Pratap Smriti Samaroh) के दौरान सीएम ने कहा कि, 'हम लगे हुये हैं, चिंता मत कीजिये.'
ये भी पढ़ें - पूर्व सांसद आनंद मोहन का 15 दिनों का पैरोल खत्म, वापस पहुंचे सहरसा मंडल कारा
आनंद मोहन की रिहाई की मांग : दरअसल, पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में स्वाभिमान दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. क्षत्रिय समाज को संदेश देने के लिए जेडीयू की तरफ से इसका आयोजन किया गया था. सभा को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित कर रहे थे तभी आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर आवाज उठी.
''आपलोग चिंता मत कीजिए.. हमलोग लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में रिजल्ट भी दिख जाएगा. आप लोगों को पता नहीं है कि हमलोग क्या कर रहे हैं. उनकी पत्नी से जाकर पूछ लीजिए. आप लोगों को पता होनी चाहिए उनकी गिरफ्तारी होने पर हमलोग मिलने भी गए थे. इसलिए अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
डीएम की हत्या का आरोप : बता दें कि 5 दिसंबर 1994 को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इसी हत्याकांड मामले में आनंद मोहन सहरसा जेल में बंद हैं. पिखले साल नवंबर महीने में वह 15 दिनों के पैरोल पर बेटी शादी में बाहर आए थे.
महाराणा प्रताप स्मृति समारोह पर जदयू के तरफ से आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया 3 साल के बाद एक बार फिर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ पार्टी के सभी अधिकांश मंत्री और राजपूत नेता पहुंचे थे. बड़ी संख्या में महाराणा के मानने वाले लोग भी शामिल हुए.