पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के आदेश जारी होने के साथ ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी नहीं चाहती है कि आनंद मोहन रिहा हों. अब इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए ललन सिंह बीजेपी के प्रवक्ता नहीं हैं, जो हमारी पार्टी की बात बताएं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उनकी रिहाई का स्वागत करती है. हमारा मानना है कि वह कोई पेशेवर अपराधी नहीं हैं. वैसे में नियमों के तहत ही उनकी रिहाई हो रही है, लिहाजा आपत्ति की कोई बात ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan Release: आनंद मोहन समेत 27 बंदी होंगे रिहा, कौन हैं वो 26 खुशनसीब.. देखें लिस्ट
'रिहाई पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए': अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आनंद मोहन की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आनंद मोहन अपनी सजा काट चुके थे, उसके बाद भी उन्हें जेल में रखा हुआ था. जो घटना हुई थी, उसमें वह आरोपी थे और न्यायालय के निर्णय को मानते हुए उन्होंने पूरी सजा काट ली थी. इसलिए उनकी रिहाई पर बहुत ज्यादा सवाल नहीं उठना चाहिए. पॉलिटिकल मामला बन गया था, उन पर क्राउड हमलावर हो गई थी. बहरहाल अब उनको रिहा किया जा रहा है तो उसका स्वागत करना चाहिए.
'आनंद मोहन के लिए खुला है बीजेपी का दरवाजा': पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी का दरवाजा उनके लिए हमेशा खुला हुआ है लेकिन उनका अपना फैसला होगा. कोई भी भारतीय व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो सकता है. आनंद मोहन भी चाहें तो बीजेपी की सदस्यता हासिल कर काम कर सकते हैं. आपको बताएं कि राज्य सरकार ने आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है.
"आनंद मोहन कोई पेशेवर अपराधी नहीं हैं. वैसे भी वह अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. मुझे लगता है कि उनकी रिहाई कोई आपत्तिजनक नहीं है. रिहाई हो रही है तो ये अच्छी बात है. बीजेपी में आना उनका अपना फैसला होगा. भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा उनके लिए खुला है. साथ आएं, पार्टी की सदस्यता लें और मिलकर काम करें"- अमरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री, बिहार