पटना : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को "मेरी माटी मेरा देश" का दो-दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इस आयोजन में 36 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों से 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री शामिल होंगे. उनके लिए विशेष रूप से समर्पित ट्रेनों, बसों और स्थानीय परिवहन की व्यव्स्था की गई है. उन्हें विभिन्न साधनों के माध्यम से 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़े- Aazadi ka Amrit Mahotsava: विभिन्न स्थानों से नोएडा पहुंचा अमृत कलश, अमृत कलश वाटिका में 1500 कलश होंगे एकत्रित
भाजपा सांसद गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे: वहीं, राजधानी पटना के खगौल जग जीवन स्टेडियम में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत आयोजित बिहार के 38 जिलों से आए कलश को इकठ्ठा किया गया. इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व एसएसबी के अधिकारी और जवान करते दिखें. वहीं इस मौके पर 1100 प्रखंड से सैकड़ो सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से मिट्टी लाया था. मिट्टी को कलश में भरकर पटना लगाया गया है. जिसे शाम को एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली रवाना किया जाएगा. जिसके बाद इस मिट्टी को दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका में उपयोग किया जायेगा.
"इस कार्यक्रम में आकर हमे काफी खुशी हो रही है. हमारे क्षेत्र की मिट्टी देश की राजधानी जा रही है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है. हम पीम मोदी के इस कार्यक्रम का धन्यवाद देते है." - रिया, छात्रा, किशनगंज
30 और 31 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम: वही मणिकांत ठाकुर ने कहा कि हमलोग नेहरू युवा केंद्र के दरभंगा जिला के सदस्य हैं। सभी प्रखंड और महाविद्यालय के एनएसएस के माध्यम से कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा करके दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को होने जा रहे समापन समारोह में जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेकर हम लोगों को काफी खुशी हो रही है.