पटना: पीएमसीएच में ओपीडी के पास अमृत दीनदयाल योजना के तहत अमृत औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया. अमृत औषधि केंद्र का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने किया. इस मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत कई डॉक्टर भी मौजूद रहे.
अमृत औषधि केंद्र के उद्घाटन के बाद सचिव संजय कुमार ने जरूरतमंद महिलाओं के बीच विटामिन की गोलियां बांटी. इस मौके पर आयुष्मान भारत के मरीजों के लिए कलर कोडेड बेड हेड टिकट (बीएचटी) यानी की रंगीन पर्ची की शुरुआत की गई. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने आए मरीजों की अब रंगीन पर्ची काटी जाएगी ताकि डॉक्टर और दवा दुकानदार उन्हें सही से पहचान सकें.
अस्पतालों में बढ़ाई जायेगी बेड की संख्या
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव संजीव कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के लिए एक अभियान के तहत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनएमसीएच में भी 600 बेड का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे भी स्वीकृति मिल जाएगी. गया में भी 1000 बेड बनाने का निर्णय हुआ है.
मार्केट की तुलना में कम दामों पर मिलेगी दवाई
वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार के अमृत दीनदयाल योजना के तहत अमृत औषधि केंद्र पीएमसीएच कैंपस में खोला गया है. यहां सभी प्रकार की ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी जिनका दाम मार्केट रेट से औसतन 15 से 50% तक कम होगा. उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार की बीमारियों की दवाइयां मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में जब 'सिस्टम' ने नहीं सुनी दिव्यांग की गुहार तो एक युवा ने दिखाई दरियादिली
24x7 मिलेगी सुविधा
राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच में टोटल नी रिप्लेसमेंट, टोटल हिप रिप्लेसमेंट, कैट्रिक सर्जरी होती है. इसमें जितने भी प्रकार के अंग लगते हैं वह सब यहां मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां कैंसर और अन्य सभी गंभीर बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध होंगी. अमृत औषधि केंद्र में चार काउंटर हैं और यहां चौबीसों घंटे दवाइयां उपलब्ध रहेंगी.