ETV Bharat / state

आम्रपाली के चक्कर में भिड़े सुपरस्टार, खेसारी और निरहुआ के बीच क्यों आई 'गोली-बम' की नौबत !

भोजपुरी का गाना 'गोली या बम छोड़ा....चली चाहे तोप...(Goli ya Bam Chhora bhojpuri Song) ' को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी के दो बड़े सुपरस्टार नजर आ रहे हैं. खेसाली लाल यादव और निरहुआ के बीच गोली-बम की नौबत आ गई है. देखें आप भी...

निरहुआ, आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव
निरहुआ, आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:37 PM IST

पटनाः भोजपुरी सिनेमा जगत में एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirhua) और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) की जोड़ी को सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. दर्शक भी इन दोनों जोड़ियों को खूब देखना पसंद करते हैं. दर्जनों ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता है.

इसे भी पढे़ें- अपकमिंग भोजपुरी फिल्म बॉस का गाना 'सबर करा हो' रिलीज, पवन सिंह के साथ कहर बरपा रही हैं ये एक्ट्रेस

जाहिर है कि आम्रपाली भोजपुरी की सबसे हॉट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. इनकी हसीन अदाओं पर फैंस यूं ही अपना दिल लुटा बैठते हैं. कुछ ऐसा ही भोजपुरी के दो सुपरस्टारों के बीच भी हुआ है. खेसारी लाल यादव और निरहुआ ने आम्रपाली के पीछे पागल हो (Nirahua And Khesari Lal Yadav With Amrapali Dubey) गए हैं. दोनों के बीच गोली-बम चलने की नौबत आ गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दरअसल, निरहुआ, खेसारी और आम्रपाली एक वीडियो में साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने का बोल है 'गोली या बम छोड़ा....चली चाहे तोप...' यह वीडियो भोजपुरी फिल्म 'दूध का कर्ज' (Bhojpuri Movie Doodh Ka Karz) का है. दोनों ही सुपरस्टार इस वीडियो में आम्रपाली पर अपना दिल लुटा बैठे हैं. लिरिक्स ऐसा है जिसमें गोली, बम चलने की बात कही जा रही है. इस गाने में तीनों स्टारों के जलवे को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ें- जीप के बोनट पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की दिलकश अदाएं, देखें खूबसूरत तस्वीरें

दूध का कर्ज फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. Wave Music Bhojpuri के यूटेयूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. अबतक इस गाने को एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 33K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.

फिल्म 'दूध का कर्ज' (Doodh Ka Karz) के गाने को संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू जी) ने वहीं इसके गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, महेश परदेसी, आजाद सिंह और संतोष पुरी ने. फिल्म की कहानी मनोज कुमार कुशवाहा ने लिखे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रेमांशु सिंह ने किया, वहीं इसको प्रोड्यूस आलेक कुमार ने किया है. इस गाने में यू-ट्यूब पर बवाल मचा दिया है. फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः भोजपुरी सिनेमा जगत में एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirhua) और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) की जोड़ी को सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. दर्शक भी इन दोनों जोड़ियों को खूब देखना पसंद करते हैं. दर्जनों ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता है.

इसे भी पढे़ें- अपकमिंग भोजपुरी फिल्म बॉस का गाना 'सबर करा हो' रिलीज, पवन सिंह के साथ कहर बरपा रही हैं ये एक्ट्रेस

जाहिर है कि आम्रपाली भोजपुरी की सबसे हॉट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. इनकी हसीन अदाओं पर फैंस यूं ही अपना दिल लुटा बैठते हैं. कुछ ऐसा ही भोजपुरी के दो सुपरस्टारों के बीच भी हुआ है. खेसारी लाल यादव और निरहुआ ने आम्रपाली के पीछे पागल हो (Nirahua And Khesari Lal Yadav With Amrapali Dubey) गए हैं. दोनों के बीच गोली-बम चलने की नौबत आ गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दरअसल, निरहुआ, खेसारी और आम्रपाली एक वीडियो में साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने का बोल है 'गोली या बम छोड़ा....चली चाहे तोप...' यह वीडियो भोजपुरी फिल्म 'दूध का कर्ज' (Bhojpuri Movie Doodh Ka Karz) का है. दोनों ही सुपरस्टार इस वीडियो में आम्रपाली पर अपना दिल लुटा बैठे हैं. लिरिक्स ऐसा है जिसमें गोली, बम चलने की बात कही जा रही है. इस गाने में तीनों स्टारों के जलवे को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ें- जीप के बोनट पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की दिलकश अदाएं, देखें खूबसूरत तस्वीरें

दूध का कर्ज फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. Wave Music Bhojpuri के यूटेयूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. अबतक इस गाने को एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 33K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.

फिल्म 'दूध का कर्ज' (Doodh Ka Karz) के गाने को संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू जी) ने वहीं इसके गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, महेश परदेसी, आजाद सिंह और संतोष पुरी ने. फिल्म की कहानी मनोज कुमार कुशवाहा ने लिखे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रेमांशु सिंह ने किया, वहीं इसको प्रोड्यूस आलेक कुमार ने किया है. इस गाने में यू-ट्यूब पर बवाल मचा दिया है. फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.