पटना : बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास (IPS Amitabh Das) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP) को एक खत लिखकर वीआईपी विधायक राजू सिंह पर (MLA Raju Singh) कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि वीआईपी पार्टी के विधायक राजू सिंह पर जनवरी 2019 में न्यू इयर पार्टी के दौरान दिल्ली में एक महिला पर गोली मारने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : IAS सुधीर कुमार के समर्थन में उतरे पूर्व आईपीएस अमिताभ दास, DGP को लिखा खत
आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने खत लिखकर डीजीपी एसके सिंघल को बताया कि विधायक राजू सिंह ने 1 जनवरी 2019 में न्यू ईयर पार्टी के दौरान अर्चना गुप्ता नामक की महिला को गोली मार दी थी. उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि इस मामले में 3 जनवरी 2019 को दिल्ली पुलिस ने राजू सिंह को यूपी से गिरफ्तार किया था.
अमिताभ दास ने खत में कहा कि विधायक राजू सिंह आज कल सत्ताधारी गठबंधन के हिस्सा हैं. साथ ही वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से डीजीपी से आग्रह किया कि कृपया दिल्ली पुलिस से अर्चना गुप्ता कांड केस की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा लेकर राजू सिंह पर कारवाई की जाए.
बता दें कि 1 जनवरी 2019 में न्यू ईयर पार्टी के दौरान उस समय जदयू के विधायक रहे राजू सिंह को आर्किटेक्ट दोस्त की पत्नी को गोली मारने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से की गई थी.
इसे भी पढ़ें : मुकेश सहनी की पार्टी में ही बगावत, बोले विधायक- सरकार में रहकर खिलाफत सही नहीं
1 जनवरी 2019 की रात को जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह के दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. आरोप है कि जश्न में मनाने के दौरान राजू सिंह फायरिंग करने लगे. इस बीच एक गोली 42 साल की महिला के सिर में जा लगी. यह महिला राजू सिंह की खास दोस्त की पत्नी थी. हांलाकि दो साल पहले ही इस केस में राजू सिंह को दिल्ली के साकेत कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.