ETV Bharat / state

Amit Shah Bihar visit: 'बिहार में BJP को नहीं होगा कोई फायदा, इनकी विदायी तय'- RJD

गृह मंत्री अमित शाह का 16 सितंबर को मिथिलांचल के झंझारपुर में कार्यक्रम होने वाला है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह छठ दौरा होगा. अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ने लगी है. राजद ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को दौरा से बिहार बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. पढ़ें, विस्तार से.

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 3:22 PM IST

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता.

पटना: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि अमित शाह के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार बीजेपी को कहीं से कोई फायदा नहीं होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. यहां सभी सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'India' Coordination Committee Meeting: 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक आज, तमाम मुद्दों पर चर्चा संभव

"हमारे नेता तेजस्वी यादव तो कई बार कर चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बिहार में ही आकर बैठें. कुछ भी कर लें लेकिन उनको इस बार बिहार में कोई फायदा होने वाला नहीं है. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि बिहार की जनता ने मोदी सरकार के विदाई का मन बना लिया है. इस बार बीजेपी को बिहार में लोकसभा चुनाव में एक सीट पर भी सफलता नहीं मिलेगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

भाजपा बौखलाहट में है: मृत्युंजय तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि आज इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक है और जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीमार हैं. वह वहां नहीं पहुंचे हैं. इसको लेकर भी भाजपा के लोग सवाल उठा रहे हैं. यह सब सवाल जितना भाजपा के लोग उठा रहे हैं यह उनकी बौखलाहट है.

भाजपा इंडिया-इंडिया का जाप कर रहीः उन्होंने कहा कि उस बैठक में जद यू के बड़े नेता बिहार सरकार के मंत्री संजय झा गए हुए हैं. वहां पर शरद पवार है हमारे नेता तेजस्वी यादव है हेमंत सोरेन है इंडिया गठबंधन के बड़े-बड़े नेता वहां गए हैं अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर बीमार है वह नहीं जा पाए हैं इन सब मुद्दों को भी भाजपा के लोग उछाल रहे हैं इसका मतलब है कि भाजपा के लोग अब इंडिया इंडिया का जाप करने लगे हैं.

जनता सब जानती हैः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीन बड़े बैठकें को देखा है, उसके बारे में नहीं बोलते हैं कि वहां कितने बड़े-बड़े नेता एकजुट होकर के बैठक किए थे. किस तरह से सभी बातों को बताया गया था लेकिन आज कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक है और उसमें जदयू के एक नेता नहीं गए तो भाजपा के लोग सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि भाजपा के लोग किस तरह की राजनीति देश में कर रहे हैं. इस बार जनता उन्हे सबक सिखाएगी.

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता.

पटना: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि अमित शाह के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार बीजेपी को कहीं से कोई फायदा नहीं होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. यहां सभी सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'India' Coordination Committee Meeting: 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक आज, तमाम मुद्दों पर चर्चा संभव

"हमारे नेता तेजस्वी यादव तो कई बार कर चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बिहार में ही आकर बैठें. कुछ भी कर लें लेकिन उनको इस बार बिहार में कोई फायदा होने वाला नहीं है. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि बिहार की जनता ने मोदी सरकार के विदाई का मन बना लिया है. इस बार बीजेपी को बिहार में लोकसभा चुनाव में एक सीट पर भी सफलता नहीं मिलेगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

भाजपा बौखलाहट में है: मृत्युंजय तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि आज इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक है और जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीमार हैं. वह वहां नहीं पहुंचे हैं. इसको लेकर भी भाजपा के लोग सवाल उठा रहे हैं. यह सब सवाल जितना भाजपा के लोग उठा रहे हैं यह उनकी बौखलाहट है.

भाजपा इंडिया-इंडिया का जाप कर रहीः उन्होंने कहा कि उस बैठक में जद यू के बड़े नेता बिहार सरकार के मंत्री संजय झा गए हुए हैं. वहां पर शरद पवार है हमारे नेता तेजस्वी यादव है हेमंत सोरेन है इंडिया गठबंधन के बड़े-बड़े नेता वहां गए हैं अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर बीमार है वह नहीं जा पाए हैं इन सब मुद्दों को भी भाजपा के लोग उछाल रहे हैं इसका मतलब है कि भाजपा के लोग अब इंडिया इंडिया का जाप करने लगे हैं.

जनता सब जानती हैः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीन बड़े बैठकें को देखा है, उसके बारे में नहीं बोलते हैं कि वहां कितने बड़े-बड़े नेता एकजुट होकर के बैठक किए थे. किस तरह से सभी बातों को बताया गया था लेकिन आज कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक है और उसमें जदयू के एक नेता नहीं गए तो भाजपा के लोग सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि भाजपा के लोग किस तरह की राजनीति देश में कर रहे हैं. इस बार जनता उन्हे सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.