ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से परेशान हैं अमित शाह', RJD का पलटवार - आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद

नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी और कई तरह के आरोप लगाए हैं. यह भी कहा है कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव को कभी मुख्यमंत्री बनाने वाले नहीं हैं. अमित शाह के बयान पर राजनीति तेज हो गयी. आरजेडी ने पलटवार किया है.

आरजेडी
आरजेडी
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:58 PM IST

एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

पटना: नवादा में आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला (Amit Shah attack on mahagathbandhan government) बोला. नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की बात पर बिहार की राजनीतिक गलियारे में जो चर्चा चल रही है उस पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. अमित शाह ने अपने भाषण में बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी के आरोप भी लगाए.

इसे भी पढ़ेंः Amit shah Bihar Visit: 'तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही PM बनेंगे.. फिर नीतीश कभी तेजस्वी को CM नहीं बनाएंगे', शाह का दावा

अमित शाह के बयान पर राजनीति तेजः आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा बिहार में महागठबंधन के बनने और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परेशान हैं. बौखलाहट में हैं. उन्हें यह भी पता है कि बिहार से पूरे देश को संदेश गया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह को पता है कि 2024 में यदि बिहार में महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा तो बीजेपी को कहीं से भी एक सीट मिलने वाला नहीं है.

बीजेपी 2024 में सत्ता पाने के लिए बैचेनः एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी 2024 में केंद्र की सत्ता में आने के लिए जिस प्रकार से बेचैन है, उन्हें झटका लग सकता है. सत्ता परिवर्तन का रास्ता बिहार से होकर ही जाता है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें डर है कि बिहार में जिस प्रकार से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सातों दलों ने मिलकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया है, 2024 में केंद्र की सत्ता से भी उन्हें बेदखल कर देगा.

"बिहार में महागठबंधन के बनने और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परेशान हैं, बौखलाहट में हैं. अमित शाह को पता है कि 2024 में यदि बिहार में महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा तो बीजेपी को कहीं से भी एक सीट मिलने वाला नहीं है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी



एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

पटना: नवादा में आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला (Amit Shah attack on mahagathbandhan government) बोला. नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की बात पर बिहार की राजनीतिक गलियारे में जो चर्चा चल रही है उस पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. अमित शाह ने अपने भाषण में बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी के आरोप भी लगाए.

इसे भी पढ़ेंः Amit shah Bihar Visit: 'तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही PM बनेंगे.. फिर नीतीश कभी तेजस्वी को CM नहीं बनाएंगे', शाह का दावा

अमित शाह के बयान पर राजनीति तेजः आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा बिहार में महागठबंधन के बनने और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परेशान हैं. बौखलाहट में हैं. उन्हें यह भी पता है कि बिहार से पूरे देश को संदेश गया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह को पता है कि 2024 में यदि बिहार में महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा तो बीजेपी को कहीं से भी एक सीट मिलने वाला नहीं है.

बीजेपी 2024 में सत्ता पाने के लिए बैचेनः एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी 2024 में केंद्र की सत्ता में आने के लिए जिस प्रकार से बेचैन है, उन्हें झटका लग सकता है. सत्ता परिवर्तन का रास्ता बिहार से होकर ही जाता है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें डर है कि बिहार में जिस प्रकार से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सातों दलों ने मिलकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया है, 2024 में केंद्र की सत्ता से भी उन्हें बेदखल कर देगा.

"बिहार में महागठबंधन के बनने और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परेशान हैं, बौखलाहट में हैं. अमित शाह को पता है कि 2024 में यदि बिहार में महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा तो बीजेपी को कहीं से भी एक सीट मिलने वाला नहीं है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.