पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां राबड़ी आवास के बाहर अमीनों ने हंगामा कर दिया (Amins ruckus outside Rabri residence) है. जानकारी के अनुसार करीब 300 अमीन को नोटिस दी गई है. इसी मामले को लेकर अमीनों ने राबड़ी आवास के बाहर हंगामा कर दिया है.
अपडेट जारी है....