पटना : बिहार राज्य संविदा अंचल अमीन संघ (Amin Protest in Patna) ने आज राबड़ी आवास (Rabri Devi Awas) के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया. लेकिन रेस्टेक्टेड एरिया होने के कारण संविदा अमीनों को पुलिस ने हटा दिया. वहीं संघ के अमीन रजनीश ने बताया कि विभाग के द्वारा हमलोगों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है जिसका उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है. आज तेजस्वी से मिलने पहुंचे अमीनों ने बताया कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए तेजस्वी के आवास पर वो लोग पहुंचे हैं..
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इस महीने दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, ये है कारण
''विभाग के द्वारा हमलोगों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं और आज तेजस्वी से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले हमलोग पूरे दिन निदेशालय पर परर्शन किये लेकिन कोई नहीं सुना. निदेशक जय सिंह, राजस्व भूमि सुधार मंत्री ने बुलाया था, लेकिन वहां भी नहीं सुना गया तो हम लोग तेजस्वी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं''- रजनीश, प्रदर्शनकारी अमीन
दरसल बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शनकारी अमीनों ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता के खिलाफ विरोध जताया. वहां संबंधित मंत्री द्वारा उनकी गुहार न सुनने के बाद प्रदर्शनकारी तेजस्वी आवास पहुंचे. उप मुख्यमंत्री से देर रात अमीन गुहार लगाने पहुंचे थे. लेकिन तेजस्वी यादव IRCTC घोटाला केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली गए हुए हैं.