पटनाः राजधानी से सटे नौबतपुर थाना के नगवां में शनिवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक पार्सल वैन (ट्रक) में आग लग गयी. आग लगने से अमेजन कंपनी को लगभग करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल थाना मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
![circuit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-03-container-me-aag-in-naubatpur_18072020121054_1807f_1595054454_72.jpg)
अमेजन कंपनी के पार्सल वैन में लगी आग
आपको बता दें कि नौबतपुर के नगवां में अमेजन कंपनी का बिहार झारखंड का वेयर हाउस हब बना हुआ है, जो हमेशा की तरह ऑनलाइन मार्केटिंग का सामान हब में उतारा करता था. आज भी कोलकाता से सुबह में अमेजन कंपनी के सहयोगी पार्टनर वेंचर कंटेनर से समान नौबतपुर के नगवा गांव पहुंचा. जहां नगवा के मुसहरी के पास बिजली के तार की चपेट में आने से शॉर्ट सर्किट हुई और ट्रक में आग लग गई.
करोड़ों का सामान बर्बाद
वहीं कंपनी के कर्मचारी रूपेश कुमार ने बताया कि कल कोलकाता से लेकर समान नौबतपुर के हब के लिए निकला था. सुबह नगवां गांव पहुंचने के बाद बिजली के तार के संपर्क में आने से कंटेनर में आग लग गई. जिसमें कंटेनर में रखा करोड़ों का सामान जलकर बर्बाद हो गया.
![circuit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-03-container-me-aag-in-naubatpur_18072020121054_1807f_1595054454_551.jpg)
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
हालांकि बिहार अग्निशमन की दमकल विभाग की गाड़ी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गया.