पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार शाम राबड़ी आवास पर लगातार बैठकों का दौर चला. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धकी, आलोक मेहता, उदय नारायण चौधरी और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की. वहीं, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी भी तेजस्वी से मिलने पहुंचे.
मुलाकात के बाद आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि होली के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम घोषणा तेजस्वी यादव करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है.
आलोक मेहता के उजियारपुर लोकसभा सीट से लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. अपनी उम्मीदवारी को लेकर आलोक मेहता ने कहा कि अगर पार्टी का फैसला होगा तो वो उसे स्वीकार करेंगे.
वहीं, मुलाकात कर बाहर निकले वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. होली के दूसरे दिन शाम 4 बजे संवाददाता सम्मेलन कर सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा.