पटना: मसौढ़ी के भैसवां पंचायत में हुए पैक्स चुनाव (PACS election 2022 in Masaurhi) मे इस बार बंपर वोटिंग हुई है. इसके साथ ही बीते देर रात से सुबह तक चली मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया. सर्टिफिकेट मिलते ही प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में पैक्स चुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू, पहले दिन 13 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
निर्वाची पदाधिकारी ने दी बधाई: मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव में दो सगे भाई चुनावी दंगल में अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे थे. दोनों भाइयों के बीच कांटे की टक्कर थी. कई बार यह चुनाव टल गया था. इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ और इस बार बंपर वोटिंग हुई हैं. जानकारी के मुताबिक पैक्स चुनाव 2022 में 78.42% मतदान हुआ है. सुबह तक चले मतगणना के बाद जीते हुए सभी प्रत्याशियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को उन्हें जीत का प्रमाण पत्र देते हुए बधाई और 5 साल कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी है.
कई उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में: प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स (PACS full form) का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो गया है. वही जीते हुए प्रत्याशी ने 5 साल तक किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने का दावा करते हुए विकास का संकल्प लिया है. इस चुनाव में कई उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.
"भैंसवां पंचायत में दो अध्यक्ष पद समेत 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें एक पक्ष के लोग यानी कुल 11 जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया गया है. जिसमें आरक्षित में दो, पिछड़ा में 2, अति पिछड़ा में दो और सामान्य में 5 उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई है".- अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें- कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष