ETV Bharat / state

बिहार में ठंड को देखते हुए सभी स्कूल बंद, 31 दिसंबर तक बच्चों को ना भेजें - बिहार का मौसम

बिहार के सभी सरकारी स्कूल 26 दिसंबर से बंद (Bihar School Closed) हो गए हैं. कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग से जारी आदेश के बाद एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

बिहार में ठंड की वजह से स्कूल बंद
बिहार में ठंड की वजह से स्कूल बंद
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:52 AM IST

पटना: बिहार में ठंड की वजह से स्कूल बंद (Schools closed till December 31 due to cold) हो गए हैं. 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. दरअसल सूबे में इन दिनों हांड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. लोगों का इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.

ये भी पढे़ं- बिहार में स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी, 60 दिन मिलेगी छुट्टी

सरकारी स्कूल 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक बंद : विभाग ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर के बाद भी अगर मौसम की स्थिति खराब रही तो ये छुट्टी कुछ दिन और बढ़ा दी जाएगी. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रखा है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश (Rain In Bihar) की स्थिति पैदा कर रही है.

बिहार में घने कोहरे की वजह से ठंड बढ़ी: पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान अररिया में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सड़क पार करते समय रखें ध्यान : ठंड और घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है. वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और फिर न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी होने के वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी और दिन और रात के तापमान का फर्क कम होगा.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द

पटना: बिहार में ठंड की वजह से स्कूल बंद (Schools closed till December 31 due to cold) हो गए हैं. 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. दरअसल सूबे में इन दिनों हांड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. लोगों का इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.

ये भी पढे़ं- बिहार में स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी, 60 दिन मिलेगी छुट्टी

सरकारी स्कूल 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक बंद : विभाग ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर के बाद भी अगर मौसम की स्थिति खराब रही तो ये छुट्टी कुछ दिन और बढ़ा दी जाएगी. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रखा है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश (Rain In Bihar) की स्थिति पैदा कर रही है.

बिहार में घने कोहरे की वजह से ठंड बढ़ी: पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान अररिया में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सड़क पार करते समय रखें ध्यान : ठंड और घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है. वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और फिर न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी होने के वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी और दिन और रात के तापमान का फर्क कम होगा.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.