पटना: कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने गरीबों को राशन देने का ऐलान किया है. इस मामले पर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने बताया कि जल्द ही बिहार में सभी राशन कार्ड धारियों को मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाएगा. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. मार्च महीने में ही सभी राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करा दिया गया गया था. उन्होंने बताया कि पहले से मिल रहे राशन के अलावे 5 किलो चावल और एक किलो दाल सभी कार्ड धारियों को दिए जाएंगे.
'सरकार कर रही मॉनिटरिंग'
खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी बताया कि लोगों को राशन दिलवाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार खुद से मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी भी जिले में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं होने देंगे. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. जल्द ही लोगों को मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
'गड़बड़ी करनेवाले को भेजा जाएगा जेल'
मंत्री मदन साहनी ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए बताया कि लोगों को मुफ्त राशन दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी गंभीर है. वे पल-पल की खबर अधिकारियों से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगर कहीं कोई राशन दुकानदार गड़बड़ी करता पाया गया, तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा. इसके लिए भी अलग से मॉनिटरिंग सेल बनाई गई है. हम लोग लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उसके लिए भी सरकार चिंतित है. सरकार किसी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रही है.