पटना: 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने 20 अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश दिया है. इसके लिए सभी दफ्तरों को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है, ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण का खतरा ना रहे.
बिहार में 20 अप्रैल से विकास भवन, पुराना सचिवालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों को समय सारणी के अनुसार खोलने का आदेश जारी किया गया है. अधिकारियों से कहा गया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे.
मजदूरों को नहीं मिल रहा था काम
लॉकडाउन में मजदूर तबके के लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा था और उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या आ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत जितने भी कार्य थे सबको शुरू करने का आदेश दिया है. साथ ही काम का निरीक्षण आलाधिकारी करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी को आदेश भी दे दिया है.