पटना: बिहार में पटना एयरपोर्ट से गो फर्स्ट एयरवेज के तीन जोड़ी विमान (Go First Cancels Three Pair of Flights) का परिचालन दिल्ली बेंगलुरु और मुंबई के लिए करता है. फिलहाल तीन दिनों तक यह सेवा रद्द की गई है. इसे लेकर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पटना एयरपोर्ट पर आए कई यात्रियों का कहना है की बिना सूचना दिए ही विमान को कैंसिल किया गया है. यही कारण है कि हम एयरपोर्ट तक पहुंच गए अब पता चला है कि फ्लाइट कैंसिल है, हम क्या करें कुछ पता नहीं चल रहा है.
पढ़ें-Bihar News: भीषण गर्मी में एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री, सुविधाओं का घोर अभाव
यात्रियों को बिना सूचना दिए फ्लाइट रद्द: पटना से गो फर्स्ट के विमान से मुंबई जाने वाले नीतीश सिंह ने कहा कि समय पर एयरपोर्ट आ गए. यहां आकर पता चला कि विमान रद्द है कोई मैसेज भी विमान कंपनी ने नहीं दिया है. काउंटर पर बताया गया कि आपकी फ्लाइट रद्द है. मुझे ऑफिस के अर्जेंट मीटिंग के लिए जाना था. फ्लाइट कंपनी हमारे पैसे भी तुरंत वापस नहीं कर रही है जिससे बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
"समय पर एयरपोर्ट आ गए. यहां आकर पता चला कि विमान रद्द है कोई मैसेज भी विमान कंपनी ने नहीं दिया है. काउंटर पर बताया गया कि आपकी फ्लाइट रद्द है. मुझे ऑफिस के अर्जेंट मीटिंग के लिए जाना था."-नीतीश सिंह, यात्री
यात्री की स्टाफ से नोक-झोक: वहीं पटना के बाहर वैशाली से पटना एयरपोर्ट आई स्वेता बताती है कि गो फर्स्ट के विमान से मुंबई जाना था. बहन ने ऑनलाइन टिकट बुक की थी. विमान रद्द हुआ तो कोई सूचना नहीं दी गई, बहुत परेशान हूं क्या करूं समझ नहीं आ रहा है. वहीं जवाब पूछने के कारण श्वेता और काउंटर पर बैठे स्टाफ में नोकझोक भी हुई. कुल मिलाकर देखे तो 3 मई से 5 मई तक पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाली 3 जोड़ी विमान का परिचालन गो फर्स्ट ने रद्द किया है और जिन्होंने इसका टिकट पहले करा लिया था उसे काफी परेशानी हो रही है. एयरपोर्ट पर पहुंच कर यात्री लगातार स्टाफ के साथ नोक-झोक कर रहे हैं.
"गो फर्स्ट के विमान से मुंबई जाना था. बहन ने ऑनलाइन टिकट बुक की थी. विमान रद्द हुआ तो कोई सूचना नहीं दी गई, बहुत परेशान हूं क्या करूं समझ नहीं आ रहा है. काउंटर पर बैठे स्टाफ कुछ बताने को तैयार नहीं है."- स्वेता कुमारी, यात्री