पटना : बिहार में कोरोना के 3021 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. ये सभी मामले नौ अगस्त को हुए कोरोना जांच में पाए गए हैं. जिसके बाद अब तक मिले बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 82,741 हो गई है. वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत भी हुई है. साथ ही अब तक इस बीमारी से 459 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 8224 मरीज कोरोना से मुक्त भी हुए हैं.
बिहार कोरोना मीटर | 10 अगस्त 2020 | ||
प्रदेश में कुल कोरोना केस | 82,741 | पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना केस | 3,021 |
प्रदेश में कुल सक्रिय | 28,151 | पिछले 24 घंटे में मिले सक्रिय केस | 176 |
प्रदेश में कुल स्वस्थ | 54,139 | पिछले 24 घंटे में कुल स्वस्थ | 2,824 |
प्रदेश में कुल मृत्यु | 459 | पिछले 24 घंटे में कुल मृत्यु | 21 |
प्रदेश में कुल टेस्ट | 1097252 | पिछले 24 घंटे में कुल टेस्ट | 75,344 |
- पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2824 ने दी कोरोना को मात.
- पिछले एक दिन में 75346 सैंपल्स की हुई जांच.
- संक्रमण की वजह से अब तक कुल 459 मौत.
75 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 75,344 सैंपलों की जांच हुई. जिसके नतीजे अब तक नहीं आए हैं. वहीं रविवार को 75628 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में 3021 नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि पांच महीने में राज्य में कुल 82,741 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
एक दिन में 2824 हुए स्वस्थ
नए संक्रमित मिलने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2824 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद अब तक स्वस्थ लोगों की संख्या 54,139 हो गई है. वहीं राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 65.43 हो गई है.
एक्टिव केसों की संख्या हुई 28,151
राज्य में वर्तमान में 28,151 एक्टिव केस रह गए हैं. रविवार तक राज्य में एक्टिव केस 27975 थे. इनमें 176 नए एक्टिव शामिल हुए हैं. जिसके बाद आज एक्टिव केस की संख्या 28151 हो गई है.
पटना जिले में फिर मिले 402 एक्टिव
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो पटना से एक बार फिर 402 पॉजिटिव मिले हैं. पटना के अलावा बेगूसराय से 171, बक्सर से 169, पूर्वी चंपारण से 141, मुजफ्फरपुर से 114, समस्तीपुर से 116, सारण से 113, वैशाली से 149 और पश्चिमी चंपारण से 108 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
एक दिन में कोरोना से 21 मौत
पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से पहली बार 21 लोगों की जान गई है. इनमें सात मौत सिर्फ पटना में हुई हैं. पटना के अलावा सिवान में दो, मुंगेर में दो, जबकि वैशाली, सुपौल, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, अररिया, भागलपुर, गया और किशनगंज में एक-एक मौत हुई है. अब तक कोरोना संक्रमण से प्रदेश में कुल 459 जानें गई हैं.