ETV Bharat / state

'नीतीश के लिए सारे द्वार बंद, किसी पद के लिए लालू ने भी नहीं प्रस्तावित किया नाम'- सुशील मोदी

दिल्ली में मंगलवार 19 दिसंबर को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. बैठक में नीतीश कुमार का नाम किसी भी पद के लिए प्रस्तावित नहीं किया गया. इसके बाद बिहार का सियासी पारा गरमा गया है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने एक तीर से दो निशाना साधा. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू यादव को आड़े हाथों लिया. पढ़ें, विस्तार से.

सुशील मोदी
सुशील मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 9:53 PM IST

पटना: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई. इस मीटिंग में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में आगे किया गया था. हालांकि, इस पर मुहर नहीं लग सकी. लेकिन, बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. स

गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाईः पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पाने के लिए पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवाये थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का नाम आगे बढ़ा कर केजरीवाल और ममता बनर्जी ने खेला कर दिया. लालू प्रसाद कुछ नहीं कर पाए. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित करने से स्पष्ट है कि पद की दावेदारी के जरिये गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है.

"इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय राजनीति के सारे द्वार बंद हो गए हैं. दूसरे राज्यों की बात तो दूर, बिहार के किंग मेकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने भी किसी पद के लिए नीतीश कुमार का नाम नहीं प्रस्तावित किया."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा


हटाये जा सकते हैं ललन सिंहः सुशील मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन से झटका खाने के तुरंत बाद जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है. संगठन के भीतर हताशा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जदयू में जब भी ऐसी बैठक होती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल जाता है. लालू प्रसाद से ललन सिंह की बढ़ती निकटता उन्हें हटाने का आधार हो सकता है.

इसे भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश के नाम पर कोई चर्चा नहीं, बड़ा सवाल- 'सब्र का फल मीठा होगा' या फिर 'अंगूर खट्टे'

पटना: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई. इस मीटिंग में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में आगे किया गया था. हालांकि, इस पर मुहर नहीं लग सकी. लेकिन, बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. स

गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाईः पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पाने के लिए पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवाये थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का नाम आगे बढ़ा कर केजरीवाल और ममता बनर्जी ने खेला कर दिया. लालू प्रसाद कुछ नहीं कर पाए. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित करने से स्पष्ट है कि पद की दावेदारी के जरिये गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है.

"इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय राजनीति के सारे द्वार बंद हो गए हैं. दूसरे राज्यों की बात तो दूर, बिहार के किंग मेकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने भी किसी पद के लिए नीतीश कुमार का नाम नहीं प्रस्तावित किया."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा


हटाये जा सकते हैं ललन सिंहः सुशील मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन से झटका खाने के तुरंत बाद जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है. संगठन के भीतर हताशा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जदयू में जब भी ऐसी बैठक होती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल जाता है. लालू प्रसाद से ललन सिंह की बढ़ती निकटता उन्हें हटाने का आधार हो सकता है.

इसे भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश के नाम पर कोई चर्चा नहीं, बड़ा सवाल- 'सब्र का फल मीठा होगा' या फिर 'अंगूर खट्टे'

इसे भी पढ़ेंः 'पहले सत्ता मिल जाए, उसके बाद प्रधानमंत्री भी चुन लेंगे', इंडिया गठबंधन को लेकर समीर महासेठ का बयान

इसे भी पढ़ेंः 'खड़गे डम्मी सत्ता चलाएंगी मम्मी', INDIA गठबंधन पर मनोज तिवारी का तंज, बोले- नीतीश कुमार न घर के रहे न घाट के

इसे भी पढ़ेंः नीतीश की PM उम्मीदवारी पर JDU का पोस्टर, BJP बोली- 2024 में जनता देगी जवाब

इसे भी पढ़ेंः I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर माथापच्ची, सवाल- क्या नीतीश के फार्मूले पर बन पाएगी सहमति?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.