पटना: राज्य के विभिन्न जिलों में शराब पर नकेल कसने के लिए सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई. बेतिया, शिवहर, बक्सर, जमुई में इसकी बरामदगी हुई.
बेतिया में शराब के साथ दो गिरफ्तार
नौतन पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. शराब कारोबारी ऑटो में विशेष बॉक्स बनाकर शराब कारोबार को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी के रास्ते ऑटो से शराब लाई जा रही है. पुलिस ने बरियारपुर में ऑटो की चेकिंग की, जिसमें बनाये गए विशेष बॉक्स से विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब के साथ यूपी के दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया हैं. कारोबारियों की पहचान शारदा यादव और लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है. दोनों यूपी के बताए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर में यूपी से शराब की इतनी बड़ी खेप कि कहां पहुंचानी थी.
शिवहर में शराब के साथ एक गिरफ्तार
शिवहर में कारोबारी एवं शराब सेवन करने वाले के खिलाफ पुरनहिया पुलिस ने कटैया गांव में बाइक के डिक्की में 30 बोतल विदेशी शराब ले जा रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान कटैया गांव निवासी संजीव पाठक के रूप में हुई है.
बक्सर में पुआल से भारी मात्रा में शराब बरामद
बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में पुआल में छिपा कर रखी शराब को बरामद किया है. राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस रोज की तरह गस्ती में निकली थी. बसही गांव के पास कुछ शराब की भनक मिली थी. चूंकि बसही का इलाका रोहतास और कैमूर जिले का सीमावर्ती है. इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्कर थोड़ा खुद को सेफ महसूस करते हैं. इसी क्रम में बसही गांव से उत्तर कुछ दूरी पर गेहूँ की फसल के बीच पुआल का ढेर रखा हुआ देखा. संदेह की स्थिति में पुआल को पलटा गया तो वहाँ मौजूद सभी लोग भौचक्के रह गये. पुआल के पीछे 43 पेटी शराब छिपा कर रखा गया था. खेत नारायण चौहान का है. राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब 1 जनवरी के मौके पर बेचने की मंशा से लाया गया लगता है.
टाटा-छपरा एक्सप्रेस से शराब बरामद
जमुई के झाझा स्टेशन पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया. बता दें कि नववर्ष को देखते हुये वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दिये गये आदेश पर झाझा रेल पुलिस झारखंड और बंगाल की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों में शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर सर्च अभियान चला रही है.
वाल्मीकिनगर में दर्जनभर शराब भठ्ठी नष्ट
वाल्मीकिनगर के सेमरा थाना की पुलिस महुआ गांव के दोनों टोला में शराब को लेकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया. साथ ही करीब 30 लीटर अर्धनिमर्मित शराब को भी नष्ट किया. हालांकि कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आया.