पटना: बिहार में नशे का अवैध कारोबार कोरोना काल के दौरान भी फल फूल रहा है. कई जिलों से आई खबरें इस बात की तस्दीक करती नजर आती हैं. जहां भागलपुर के ईशाकचक थाना में एक युवक की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई क्योंकि उसने नशे का ओवरडोज ले लिया था. वहीं, अन्य जिलों में शराब की भारी खेप बरामद की गई है.
भागलपुर में नशे ने ली युवक की जान
ईशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर दो के हरिजन टोला में पंकज दास नाम के एक युवक की मौत नशे का ओवरडोज लेने के चलते हो गई. मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता रामविलास दास ने बताया कि यह नशे का बहुत सेवन करने लगा था. उन्होंने कहा कि इलाके में कई ऐसी दुकानें हैं, जहां अवैध रूप से नशीला पदार्थ और नशीली दवाओं की बिक्री की जाती है.
एक की गिरफ्तारी
युवक की मौत के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में कप सिरप के साथ छोटू कुमार दास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पड़ोसियों की निशानदेही पर टुनटुन रविदास के घर में छापेमारी कर 5 बोरे में कफ सिरप बरामद किया गया गया है.
नालन्दा से अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद
नालंदा जिला के कतरीसराय थाने की पुलिस ने विदेशी और देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर बरीठ गांव से बोरिंग पर बने कमरा से इस शराब की बरामदगी हुई है. छापेमारी के दौरान कमरे से 632 बोतल अंग्रेजी शराब और 385 बोतल बीयर का बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया.
नरकटियागंज से शराब की बरामदगी
पश्चिम चंपारण के नरकटीयागंज साठी थाना पुलिस ने भभटा गांव से भारी मात्रा मे विदेशी शराब से लदी ऑटो के साथ दो शराब कारोबारियों को धर दबोचा है. पुलिस ने विदेशी शराब की कुल 1 हजार 104 पैकेट बरामद किए हैं.
औरंगाबाद से अफीम तस्कर गिरफ्तार
औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र जोगिया स्थित गुरु नानक लाइन होटल में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी की गई है. मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अफीम, डोडा तथा नशीली दवाइयों के साथ 3 देसी कट्टा और 315 बोर गोलियां भी बरामद की हुई है.
नवादा से शराब की बरामदगी
रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के जांच अभियान में पीकअप वैन से कुल 1 हजार 200 बोतल हरियाणा मार्का शराब की बरामदगी हुई है. शराब की मार्केट वैल्यू कर करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है.
- कुल मिलाकर कोरोना महामारी और बाढ़ के कहर के बीच नशे के कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिसिया कार्रवाई में हर रोज भारी कहीं न कहीं से शराब या नशीले पदार्थों की बरामदगी की जा रही है.