- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पटनाः अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो रील डाली है, वो उनके ही नए होली गीत 'भाग गईली मेहरी' का है, इस गाने पर अक्षरा ने जो रील बनाया है, वो काफी फनी है. अक्षरा इस रील में दो चोटी किए हुए नजर आ रही हैं, उनकी ड्रेस भी फैंटास्टिक है. गाने के बोल हैं... ना धरम बचल हो ना करम बचल हो इनकर भाग गईली मेहरी ना सरम बचल हो... इस वीडियो पर उनके फैंस काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. उनके फैंस कह रहे हैं कि ये गाना पवन सिंह को डेडिकेटेड है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'आप ही बन जाओ ना पवन सर की मेहरी मैम', तो वहीं दूसरे ने लिखा है- 'जब पवन सिंह कुछ बोलेगा तब रोयेगी ये'. फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि इस गाने में अक्षरा ने पवन सिंह को टारगेट किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फनी अंदाज में फिल्माया गया गानाः ये होली सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे अक्षरा ने खुद अपनी आवाज में गाया है. इस गाने में उनका साथ दिया है विक्की रौशन ने. जबकि संगीत रौशन सिंह का है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं और संपादक दीपक पंडित हैं. ये गाना बड़े ही फनी अंदाज में फिल्माया गया है, जिसमें अक्षरा नीले रंग की साड़ी में अपनी सहेलियों के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. इस गाने को सुनकर लोगों का कहना है कि होली में अक्षरा ने पवन सिंह से अच्छा मजाक किया है. वैसे भी अक्षरा अक्सर पवन सिंह को टारगेट करते कोई ना कोई रील बनाती ही रहती हैं, जिसे उनके फैंस बाखूबी समझते हैं.
पवन सिंह के साथ अफेयर के थे चर्चेः आपको बता दें कि भोजपुरी की लोकप्रिय बनाने में अक्षरा सिंह की भूमिका काफी अहम रही है. अक्षरा ने कई बड़े एक्टर के साथ काम किया उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब जमती है. पवन सिंह के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे, लेकिन उनका ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ में कोई गाना या फिल्म नहीं की है. आज भी भोजपुरी दर्शक उनकी जोड़ी को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.