ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह का दिखा एक्शन से भरपूर दमदार स्वैग, नया गाना 'पटना की लड़की हैं' का टीजर आउट - पटना की लड़की हैं

Akshara Singh : भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के नए गाने का टीजर आउट हुआ है. टीजर में अक्षरा धांसू अंदाज में नजर आ रही है. नए गाने का नाम है, 'पटना की लड़की हैं'. टीजर में अक्षरा सिंह नए कलेवर में नजर आ रही हैं. उनका स्वैग एक्शन से भरपूर दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 3:34 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: बिहार में नारी सशक्तीकरण की अवाज बुलंद करने भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह नए अवतार में नजर आने वाली हैं. सिंगर अक्षरा सिंह के आने वाले नए गाने का टीजर जारी हुआ है. इसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. टीजर में वह एक्शन क्वीन की तरह नजर आ रही हैं. उनका स्टाइल एकदम धांसू लग रहा है. बता दें कि अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के साथ ही राजनीति में भी इंट्री कर चुकी हैं. हाल में ही वह प्रशांत किशोर की मुहीम जन सुराज से जुड़ी हैं.

अक्षरा का स्वैग है दमदार : 'पटना की लड़की हैं' अक्षरा का अपकमिंग सॉन्ग का नाम है. इसका टीजर उनके यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस टीजर में वह एक दमदार और एक्शन वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं. अक्षरा का नया कलेवर की काफी चर्चा हो रही है और टीजर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस धांसू टीजर और गाने के नाम 'पटना की लड़की है' के साथ ही अक्षरा के गाने के थीम का पता चल जाता है कि यह पटना की बेटियों के दमदार व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने वाला गाना होगा.

एक्शन से भरपूर अक्षरा का कलेवर
एक्शन से भरपूर अक्षरा का कलेवर

'बिहार की आत्मनिर्भर बेटियों को समर्पित है गाना' : टीजर में जो इस गाने के बोल हैं, उसके अनुसार गाने में पटना की लड़की के स्वैग को दिखाया गया है. यानी कि यहां की लड़कियां आत्म निर्भर और निडर होती हैं. इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि "पटना की बेटियों में दम है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकती हैं. पटना और बिहार की बेटियां हर फिल्ड में अव्वल आ रही हैं. ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर होने की चाह रखती हैं".

नए अंदाज में अक्षरा सिंह
नए अंदाज में अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा का जलवा बरकरार : आपको बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक मात्र ऐसी फिमेल कलाकार हैं, जो अभिनय के साथ-साथ गायक भी हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत हमेशा बिहार का नाम रोशन किया है. शुरू से भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका जलवा बरकरार रहा है. अलग बात है कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में विवादों के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

पवन सिंह से विवाद के कारण रहती हैं सुर्खियों में : खास करके पवन सिंह के साथ उनका नाम हमेशा उछलता रहता है. मालूम हो कि पवन सिंह से अक्षरा सिंह का विवाद हमेशा चलता है. एक समय था जब पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. आज पवन सिंह और अक्षरा सिंह की राह एक दूसरे से अलग हो गई है. इस पर लगातार सवाल उठता रहता है.

ये भी पढ़ें : Akshara Singh Exclusive : गुंजन सिंह और पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर अक्षरा सिंह बोली..'मैं इनलोगों को जानती तक नहीं'

ये भी पढ़ें : Akshara Singh की भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज, लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर दिखेंगी 'भोजपुरी क्वीन'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: बिहार में नारी सशक्तीकरण की अवाज बुलंद करने भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह नए अवतार में नजर आने वाली हैं. सिंगर अक्षरा सिंह के आने वाले नए गाने का टीजर जारी हुआ है. इसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. टीजर में वह एक्शन क्वीन की तरह नजर आ रही हैं. उनका स्टाइल एकदम धांसू लग रहा है. बता दें कि अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के साथ ही राजनीति में भी इंट्री कर चुकी हैं. हाल में ही वह प्रशांत किशोर की मुहीम जन सुराज से जुड़ी हैं.

अक्षरा का स्वैग है दमदार : 'पटना की लड़की हैं' अक्षरा का अपकमिंग सॉन्ग का नाम है. इसका टीजर उनके यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस टीजर में वह एक दमदार और एक्शन वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं. अक्षरा का नया कलेवर की काफी चर्चा हो रही है और टीजर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस धांसू टीजर और गाने के नाम 'पटना की लड़की है' के साथ ही अक्षरा के गाने के थीम का पता चल जाता है कि यह पटना की बेटियों के दमदार व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने वाला गाना होगा.

एक्शन से भरपूर अक्षरा का कलेवर
एक्शन से भरपूर अक्षरा का कलेवर

'बिहार की आत्मनिर्भर बेटियों को समर्पित है गाना' : टीजर में जो इस गाने के बोल हैं, उसके अनुसार गाने में पटना की लड़की के स्वैग को दिखाया गया है. यानी कि यहां की लड़कियां आत्म निर्भर और निडर होती हैं. इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि "पटना की बेटियों में दम है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकती हैं. पटना और बिहार की बेटियां हर फिल्ड में अव्वल आ रही हैं. ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर होने की चाह रखती हैं".

नए अंदाज में अक्षरा सिंह
नए अंदाज में अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा का जलवा बरकरार : आपको बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक मात्र ऐसी फिमेल कलाकार हैं, जो अभिनय के साथ-साथ गायक भी हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत हमेशा बिहार का नाम रोशन किया है. शुरू से भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका जलवा बरकरार रहा है. अलग बात है कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में विवादों के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

पवन सिंह से विवाद के कारण रहती हैं सुर्खियों में : खास करके पवन सिंह के साथ उनका नाम हमेशा उछलता रहता है. मालूम हो कि पवन सिंह से अक्षरा सिंह का विवाद हमेशा चलता है. एक समय था जब पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. आज पवन सिंह और अक्षरा सिंह की राह एक दूसरे से अलग हो गई है. इस पर लगातार सवाल उठता रहता है.

ये भी पढ़ें : Akshara Singh Exclusive : गुंजन सिंह और पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर अक्षरा सिंह बोली..'मैं इनलोगों को जानती तक नहीं'

ये भी पढ़ें : Akshara Singh की भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज, लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर दिखेंगी 'भोजपुरी क्वीन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.