ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह और प्रजक्ता शुक्रे का छठ गीत 'छठी मईया करिह दुलार' रिलीज, एक्ट्रेस की आवाज ने जीता फैंस का दिल - छठ गीत

Chhathi Maiya Kariha Dulaar: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का छठ गीत रिलीज हो गया है. अक्षरा के साथ प्रजक्ता शुक्रे ने गीत 'छठी मईया करिहा दुलार' को कंपोज किया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 2:24 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पर भोजपुरी की एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की मधुर कृति 'छठी मइया करिहा दुलार' रिलीज हुआ है. अक्षरा सिंह यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं, लेकिन इस छठ गीत के जरिए उन्होंने एकबार फिर से अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया है. छठ व्रत की लोकधुन को पिरोते हुए गीत छठी मइया करिहा दुलार लेकर आई हैं, जिसे कंपोज प्रजक्ता शुक्रे ने किया है. दोनों की जोड़ी इस गीत को और भी खास बनाती है.

अक्षरा का छठ गीत है कुछ हटके: गाने में अक्षरा ने छठ मां की महिमा को नए अंदाज में प्रस्तुत किया है. यह गाना छठ व्रत करने वाले लोगों के लिए समर्पित है. अक्षरा सिंह लगातार सुर्खियो में बनी रहती है. फिल्म से हो गाने अक्षरा सभी में लाजवाब हैं और उनकी कला अब इस बार छठ गीत छठी मइया करिहा दुलार में बखूबी देखी जा सकती है. इसको लेकर अक्षरा भी कहती हैं कि उन्होंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है.

प्रजक्ता शुक्रे ने किया कंपोज: अक्षरा अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहती हैं कि उनके इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. बता दें कि इस गाने में अक्षरा की आवाज को दर्शकोंकाफी पसंद आ रही है. इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा. यह गाना रिलीज के साथ लोगों के बीच खूब पसंद भी किया जाने लगा है. यह प्रजक्ता शुक्रे की भावपूर्ण रचना और मनोज यादव के समृद्ध काव्य छंदों पर आधारित है.

पढ़ें-वैष्णवी अग्रवाल और कुंदन सिंह का छठ गीत 'सेनुरा के रखीहऽ सजवले' हुआ रिलाज, गाने के अंत में है ADG का मद्य निषेध संदेश

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पर भोजपुरी की एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की मधुर कृति 'छठी मइया करिहा दुलार' रिलीज हुआ है. अक्षरा सिंह यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं, लेकिन इस छठ गीत के जरिए उन्होंने एकबार फिर से अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया है. छठ व्रत की लोकधुन को पिरोते हुए गीत छठी मइया करिहा दुलार लेकर आई हैं, जिसे कंपोज प्रजक्ता शुक्रे ने किया है. दोनों की जोड़ी इस गीत को और भी खास बनाती है.

अक्षरा का छठ गीत है कुछ हटके: गाने में अक्षरा ने छठ मां की महिमा को नए अंदाज में प्रस्तुत किया है. यह गाना छठ व्रत करने वाले लोगों के लिए समर्पित है. अक्षरा सिंह लगातार सुर्खियो में बनी रहती है. फिल्म से हो गाने अक्षरा सभी में लाजवाब हैं और उनकी कला अब इस बार छठ गीत छठी मइया करिहा दुलार में बखूबी देखी जा सकती है. इसको लेकर अक्षरा भी कहती हैं कि उन्होंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है.

प्रजक्ता शुक्रे ने किया कंपोज: अक्षरा अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहती हैं कि उनके इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. बता दें कि इस गाने में अक्षरा की आवाज को दर्शकोंकाफी पसंद आ रही है. इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा. यह गाना रिलीज के साथ लोगों के बीच खूब पसंद भी किया जाने लगा है. यह प्रजक्ता शुक्रे की भावपूर्ण रचना और मनोज यादव के समृद्ध काव्य छंदों पर आधारित है.

पढ़ें-वैष्णवी अग्रवाल और कुंदन सिंह का छठ गीत 'सेनुरा के रखीहऽ सजवले' हुआ रिलाज, गाने के अंत में है ADG का मद्य निषेध संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.