ETV Bharat / state

JEE Advanced Result 2019: पटना की आकृति ने गर्ल्स कैटगरी में किया TOP, तो पवन लाए तीसरा स्थान

टॉप-5 लिस्ट में बिहार के छात्रों का परचम है. पहले नंबर पर समस्तीपुर और दूसरे नंबर पर नवादा के छात्र ने बाजी मारी है. वहीं, तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर भी बिहार के छात्रों का दबदबा रहा है.

akriti of patna becames topper from guwahati zone of jee advanced result 2019
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 7:43 PM IST

पटना: जेईई एडवांस 2019 का रिजल्ट घोषित हो गया है. पटना की आकृति ने गुवाहाटी जोन में गर्ल्स कैटेगरी में टॉप किया है. पटना के फिटजी में पढ़ने वाली आकृति ने ऑल इंडिया रैंक 817 प्राप्त की है. वहीं, राजधानी निवासी पवन ने गुवाहाटी जोन से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

गुवाहाटी जोन में टॉप-5 लिस्ट में बिहार के छात्रों का परचम है. पहले नंबर पर समस्तीपुर और दूसरे नंबर पर नवादा के छात्र ने बाजी मारी है. वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर भी बिहार के छात्रों का दबदबा रहा है.

क्या बोलीं आकृति-

  • खुश हूं मेहनता का परिणाम मिला.
  • 7 से 8 घंटे पढ़ती थी.
  • कंप्यूटर साइंस लेना चाहती हूं.
  • प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी है.
  • मां और पापा ने बहुत सपोर्ट किया है.
  • सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी.
    खुश है टॉपर आकृति

गुवाहाटी जोन के टॉप 5 की लिस्‍ट

  1. प्रदीप्‍ता पराग बोरा- 28वीं रैंक
  2. अकूब नवाज- 77वीं रैंक
  3. पवन कुमार- 259वीं रैंक
  4. विवेक चौधरी- 474वीं रैंक
  5. अमन कुमार- 525वीं रैंक

पटना से संचालित अभ्यानंद सुपर 30 के 15 छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई की है. यहां 21 छात्र जेईई एडवांस के लिए परीक्षा में बैठे थे.

अच्छी रैंक वालों का IIT में होगा दाखिला

  • इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा आईआईटी रुड़की की ओर से आयोजित की गई थी.
  • परीक्षा 27 मई को ऑनलाइन आयोजित हुई थी.
  • परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.40 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए थे.
  • वहीं, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.74 लाख छात्र-छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था.
  • इसमें बेहतर रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी देश के 23 आईआईटी में नामांकन के योग्य होंगे.

पटना: जेईई एडवांस 2019 का रिजल्ट घोषित हो गया है. पटना की आकृति ने गुवाहाटी जोन में गर्ल्स कैटेगरी में टॉप किया है. पटना के फिटजी में पढ़ने वाली आकृति ने ऑल इंडिया रैंक 817 प्राप्त की है. वहीं, राजधानी निवासी पवन ने गुवाहाटी जोन से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

गुवाहाटी जोन में टॉप-5 लिस्ट में बिहार के छात्रों का परचम है. पहले नंबर पर समस्तीपुर और दूसरे नंबर पर नवादा के छात्र ने बाजी मारी है. वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर भी बिहार के छात्रों का दबदबा रहा है.

क्या बोलीं आकृति-

  • खुश हूं मेहनता का परिणाम मिला.
  • 7 से 8 घंटे पढ़ती थी.
  • कंप्यूटर साइंस लेना चाहती हूं.
  • प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी है.
  • मां और पापा ने बहुत सपोर्ट किया है.
  • सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी.
    खुश है टॉपर आकृति

गुवाहाटी जोन के टॉप 5 की लिस्‍ट

  1. प्रदीप्‍ता पराग बोरा- 28वीं रैंक
  2. अकूब नवाज- 77वीं रैंक
  3. पवन कुमार- 259वीं रैंक
  4. विवेक चौधरी- 474वीं रैंक
  5. अमन कुमार- 525वीं रैंक

पटना से संचालित अभ्यानंद सुपर 30 के 15 छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई की है. यहां 21 छात्र जेईई एडवांस के लिए परीक्षा में बैठे थे.

अच्छी रैंक वालों का IIT में होगा दाखिला

  • इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा आईआईटी रुड़की की ओर से आयोजित की गई थी.
  • परीक्षा 27 मई को ऑनलाइन आयोजित हुई थी.
  • परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.40 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए थे.
  • वहीं, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.74 लाख छात्र-छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था.
  • इसमें बेहतर रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी देश के 23 आईआईटी में नामांकन के योग्य होंगे.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.