पटना : जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा में गुवाहाटी जोन के छात्राओं में पटना की आकृति ने बाजी मारी और उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रैंक इस बार बिहार से काफी संख्या में छात्र और छात्राएं सफल हुए हैं.
आकृति ने बढ़ाया सूबे का मान
इस बार आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की ने किया था. जिसके नतीजों की घोषणा कल की गई. इस बार जेईई में छात्रों का बोलबाला रहा. लेकिन गुवाहाटी जोन के छात्राओं में पटना की आकृति ने पहला स्थान लाकर सूबे का नाम रोशन किया. आकृति ने आईआईटी गुवाहाटी जोन में 817 वां रैंक प्राप्त किया है. बिहार के छात्र-छात्राओं ने इसे लेकर काफी खुशी का इजहार किया है.
'सोशल मीडिया से रहती थी दूर'
वहीं, सफलता से खुश आकृति ने बताया कि वह अच्छे रिजल्ट की उम्मीद तो करती थीं लेकिन इतना अच्छा होगा ये नहीं सोचा था. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 7-8 घंटे पढ़ती थी. सोशल मीडिया बिल्कुल छोड़ दिया था. मम्मी, पापा भी काफी मदद करते थे. आकृति आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं.
27 मई को हुई थी परीक्षा
मालूम हो कि आईआईटी के लिए आयोजित जेईई एडवांस की परीक्षा 27 मई को हुई थी. जिसमें लाखों छात्र और छात्राओं ने परीक्षा दी थी. देश भर में आईआईटी को सात जोन में बांटा गया था. देशभर में पहले स्थान पर आईआईटी बॉम्बे जोन के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश पहले स्थान पर रहे जिन्हें 372 में 346 अंक मिले. जबकि गुवाहाटी जोन में छात्राओं में पहले पायदान पर पटना की आकृति रहीं.