पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार समाधान यात्रा कर रहे हैं. सीएम कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. इसी अंतराल में 10 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया में समाधान यात्रा करेंगे. इधर, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सीएम को लेकर बयान दिए हैं. ईमान ने कहा कि सीएम उस क्षेत्र में क्यों जा रहे हैं जहां विकास है?. सीएम को जिले के उस क्षेत्र में जाना चाहिए जहां विकास नहीं हुआ है. अख्तरुल ईमान ने सीएम को पूर्णिया जिले के समस्या वाले क्षेत्र में जाने की सलाह दी.
"10 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया के पश्चिमि क्षेत्र का दौरा करेंगे. सीएम से अपील है कि जहां पहले से उजाला है, वहां जाकर चिराग जलाने से क्या होगा? सीएम को वहां जाना चाहिए जहां अधेरा है. सीएम को पश्चिमि क्षेत्र छोड़कर अमौर, बैसा और बायसी जाना चाहिए. यहां बहुत सारी समस्या है, जिससे लोगों को छुटकारा मिल सकता है, लेकिन सीएम वहीं जाएंगे जहां अधिकारी ले जाना चाहेंगे." -अख्तरुल ईमान, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष
पूर्णिया का पश्चिमि क्षेत्र विकसितः अबकी बार सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया का पश्चिमि क्षेत्र में जा रहे हैं. जिसपर अख्तरुल ईमान ने सीएम से विनती किया कि जहां पहले से ही रोशनी है, वहां चिराग जलाने से क्या फायदा होगा. अंधेरे में चिराग जलाओ तो कोई फायदा भी होगा. पूर्णिया जिले में अगर कोई समस्याओं से घिरा क्षेत्र है तो वह अमौर, बैसा और बायसी है. वहां के विस्थापित लोग, वहां की बस्तियां, खाड़ी के पुल और वहां के परेशान लोगों को सीएम से बड़ी आशा है. सीएम वहां का दौरा करते तो लोगों को कुछ फायदा होता.
यहां जाएं सीएमः हमेशा यही होते रहा है. जब भी कोई डॉक्टर अस्पताल में जाता है तो वह गंभीर मरीज को देखता है. एक मां भी अपने बीमार बच्चों के लिए दौर कर चली जाती है. इसी तरह सीएम को पूर्णिया के मौर, बैसा और बायसी क्षेत्र में जाना चाहिए. इससे वहां के लोगों को इंसाफ मिलेगा. लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी वहीं ले जाएंगे, जहां समस्या नहीं दिखेगी. अख्तरुल ईमान ने सीएम से निवेदन किया है कि पूर्णिया के समस्या वाले क्षेत्र में जाकर समस्या का सामाधान करें.