पटना: मसौढ़ी में वामदलों का राज्यव्यापी प्रतिवाद का आयोजन किया गया. इस मौके पर सब्जी और फल-फूल उगाने वाले किसानों ने लॉकडाउन के कारण हुई फसल क्षति को लेकर मुआवजा की मांग की है. साथ ही किसानों की गेहूं खरीद की सरकारी गारंटी करने की भी मांग की गई.
ये भी पढ़ें: सारणः CPI ML ने अमनौर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरकार के खिलाफ प्रतिवाद दिवस मनाया
प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन
अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से मसौढ़ी माले कार्यालय पर राज्यव्यापी प्रतिपाद कार्यक्रम किया गया. जिसमें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सतनारायण प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य कमलेश कुमार, माले नेता कपिल पासवान और अखिल भारतीय किसान महासभा का नेता बटेश्वर यादव ने कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहकर किसानों को ठगने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर AISA ने मनाया प्रतिवाद दिवस
किसानों के साथ गद्दारी
प्रतिवाद में उपस्थित लोगों ने कहा कि नीतीश सरकार कृषि रोडमैप की बात कहकर किसानों के साथ विश्वासघात गद्दारी कर रही है. क्योंकि इन दिनों सब्जी फल और बटाईदार किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है. ऐसे में बेमौसम बेवजह की मार से सब्जी उगाने वाले किसान परेशान हैं. वहीं फल और फूल उपजाने वाले भी किसान परेशान दिख रहे हैं.