पटना: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बाढ़ के माध्यम से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. बाढ़ रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, सब्जी मंडी, श्मशान घाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और पीपीई किट पहनकर सैनिटाइज किया गया.
मास्क का किया गया वितरण
बता दें कि सैनिटाइजेशन के कार्य के समय बिना मास्क लगाए यात्रा कर रहे लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया. इसके साथ ही वैक्सीनेशन और प्लाज्मा आदि को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया. बताते चले कि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी सहायता अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें: पटना: बेवजह सड़क पर निकलेंगे तो करना होगा उठक-बैठक, घरों में रहें सुरक्षित
कई लोग रहे उपस्थित
जिला संयोजक मुरली मनोहर मंजिल ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सेवा भावना से लोगों के बीच कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर गौरव कुमार, विकी कुमार, गोविंद कुमार, नितीश कुमार, साकेत सिंह, गौतम कुमार ,विशाल कुमार, सनी कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.